बिजुरी । नगरपालिका बिजुरी में 13 नवम्बर को कोतमा विधायक की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों की बुलाई गई बैठक और 14 नवम्बर को नगरपालिका परिसर में सीएमओ शैलेन्द्र ओझा के साथ नपा अध्यक्ष, पार्षद सहित अन्य के बीच हुए विवाद में बिजुरी पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने 25 नवम्बर को नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह, पार्षद बिकनू बंसल, सतीश शर्मा सहित 5 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 341, 353, 294, 342 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के अनुसार सीएमओ बिजुरी शैलेन्द्र कुमार ओझा पिता स्व. हरीशंकर उम्र 49 वर्ष ने 15 नवम्बर को शिकायत की थी की वे बिजुरी नपा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में है तथा कार्य के दौरान 14 नवम्बर को लगभग 12.45 बजे नगर पालिका बिजुरी कार्यालय जाने के लिए परिसर के लगे आम के पेड़ के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर कार्यालय जाने लगा तो रास्ते में बिकनू बंसल, पुरूषोत्तम सिंह, सतीश शर्मा, रूद्र शुक्ला, अजय शुक्ला, माखन चंद्रा, संजीव पांडेय, अखिलेश सिंह ने मुझे घेर लिया तथा अचानक अपशब्दो का प्रयोग करते हुए विधायक एवं एसडीएम की बैठक नगर पालिका में क्यो कराए हो तथा मेरा कपड़ा पकड़ कर मुझे झझकोरने लगे। इस बीच जब मै कार्यालय की ओर बढऩे का प्रयास किया तो सतीश शर्मा मेरा शर्ट पकड़कर मुझे ले जाकर साथ में रूद्र शुक्ला भी मुझे पकडा लिया तथा सीएमओ के कमरे में लगी दूसरी कुर्सी में पटक दिए। वहीं मेरी कुर्सी में नपाध्यक्ष बिजुरी पुरूषोत्तम सिंह बैठ गए व लगभग आधा घंटा तक मुझे गाली देते हुए बंधक बनाए रखे तथा किसी सरकारी कर्मचारी को मेरे द्वारा बुलाने पर वह किसी को नही आने दिए ।
इनका कहना है
सीएमओ द्वारा दिए आवेदन पर जांच उपरांत कार्यवाही की गई है, सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं नपाध्यक्ष द्वारा दर्ज शिकायत पर जांच कर बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
संजय पाठक, थाना प्रभारी बिजुरी
इनका कहना है
सीएमओ द्वारा दिए आवेदन पर जांच उपरांत कार्यवाही की गई है, सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं नपाध्यक्ष द्वारा दर्ज शिकायत पर जांच कर बयान दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
संजय पाठक, थाना प्रभारी बिजुरी
