Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

प्राथमिक एवं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के शत प्रतिशत परिणाम हेतु कार्य योजना निर्धारित

प्राथमिक एवं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के शत प्रतिशत परिणाम हेतु कार्य योजना निर्धारित

रविवार, 17 नवंबर 2019

/ by News Anuppur
अनुपपुर। जिला पंचायत अनुपपुर के सभागार में 16 नवम्बर को जिला परियोजना प्रबंधन इकाई की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक में समस्त विकासखंड द्वारा कक्षा 5 वीं व 8वीं के शत प्रतिशत परिणाम हेतु खंड की कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। उक्त कार्य योजना के समेकन कार्य जिला स्तर पर जिला शैक्षिक परियोजना समन्वयक को सौपा गया है। उक्त विषयवार निर्धारित कार्ययोजना को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर माह नवम्बर 2019 के शैक्षिक संवाद में जिला स्त्रोत शिक्षक के माध्यम से शिक्षकों एवं शाला को उपलब्ध कराया जाएगा तथा इस कार्य योजना की नियमित मॉनिटरिंग समस्त अमले द्वारा की जाएगा। फरवरी 2020 में आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु 31 जनवरी 2020 तक के लिए 60 दिवसीय योजना निर्धारित की गई है। जिसमें कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों में मूलभूत दक्षता के विकास हेतु पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण अनुरूप कार्यवाही पर जोर दिया गया। बैठक में डीपीसी हेमंत खैरवाल एवं समस्त शैक्षिक परियोजना समन्वयक, खंड स्त्रोत समन्वयक एवं खंड शैक्षिक समन्वयक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR