अमरकंटक। अमरकंटक स्थित च्यवन गुफा आश्रम पर किए गए अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग को लेकर महिला साधू बुधिया इधर-उधर भटकती रही। जिसके बाद उसने 25 नवम्बर को जिला चिकित्सालय के सामने न्याय की फरियाद को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गई। अनशन के प्रारंभ में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पिछड़वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास बालयोगी ने अनशन कारियों का माल्यार्पण कर कहा की हताश-निराश बुधिरामदास बुधियाबाई के सहयोग मांगने एवं अन्याय के खिलाफ लडऩे का अनुरोध करने पर हमने बुधिया बाई को न्याय दिलाने के लिए गांधी के रास्ते पर चलकर क्रमिक अनशन को पूर्ण सहयोग रहेगा। अनशन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष जनक राठौर ने बताया की अमरकंटक में साध्वी बुधराम के गुरू रामलखनदास ने च्यवन गुफा कपिला संगम में रहकर वहां आश्रम बनवाया एवं काली मंदिर की स्थापना की। इनके गुरू रामलखनदास के ब्रम्हलीन होने के बाद महाराष्ट्र से वर्ष 2003-04 में आकर अमरकंटक स्थित आश्रम को साधवी बुधरामदास के कब्जे से उक्त उक्त आश्रम को अवैध रूप से कब्जा कर लिया। जिला प्रशासन ने अपनी व्यथा सुनाने के बाद भी इनकी मांग पूरी न होने पर चलाए जा रहे क्रमिक अनशन का अखिल भारतीय किसान सभा पूर्ण समर्थन करता है और न्याय की इस लड़ाई में संगठन इनके साथ खड़ी रहेगी। सभा को संबोधित करते हुए संपूर्ण समाज पार्टी के शहडोल संभाग के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के जिला सचिव समरसाय सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष मोहन राठौर ने भी इनके आंदोलन का समर्थन किया।
अमरकंटक च्यवन गुफा आश्रम का कब्जा दिलाए जाने महिला साधू बुधिया क्रमिक अनशन पर
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें