अनूपपुर। जिले के समस्त ठेका श्रमिकों को नियमित करने तथा वेतन भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर अनूपपुर जिले के समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों ने 25 नवम्बर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह को सौंपा गया। जहां ज्ञापन में बताया गया कि संभागीय कार्यालय अंतर्गत वितरण केन्द्र अनूपपुर, जैतहरी, बिजुरी, कोतमा, राजेन्द्रग्राम, चचाई तथा अमरकंटक में लाइन मेंटीनेंस, कॉल सेंटर, राजस्व वसूली, लाइन विच्छेदन तथा अन्य विभागीय कार्यो को संपादित करने हेतु विद्युत विभाग में. साईसन आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधीन अनूपपुर में 19, जैतहरी में 14, बिजुरी में 15, कोतमा में 17, राजेन्द्रग्राम में 28, चचाई में 12 तथा अमरकंटक में 11 कुल 116 आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती की गई है, जिसके परिपालन में सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ कर रहे है, लेकिन माह अक्टूबर तथा नवम्बर 2019 का वेतन आज तक आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को नही मिल पाया है, जिस कारण कर्मचारियों द्वारा अपने परिवार का भरण पोषण सहित अन्य प्रयोजनों हेतु आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह बिल वितरण तथा मीटर रीडिंग हेतु की गई भर्ती मे. साईसन आउट सोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधीन वितरण केन्द्र अनूपपुर में 11, जैतहरी में 7, बिजुरी में 9, कोतमा में 11, राजेन्द्रग्राम में 10, चचाई में 6 तथा अमरकंटक में 3 कुल 57 मीटर वाचक आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती की गई है, जिनका भी वेतन आज तक नही मिल पाया है। इससे पहले माह सितम्बर 2019 में भी आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन भुगतान समय पर नही हो पाया था, जिसके बाद 16 अक्टूबर को कर्मचारियों द्वाा अधीक्षण अभियंता अनूपपुर तथा 18 अक्टूबर को मुख्य अभियंता शहडोल सहित कलेकटर, कार्यपालन अभियंता तथा जिला श्रम अधिकारी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके बाद 26 अक्टूबर को साइसन आउटसोर्सिंग प्राईवेट लिमिटेड जबलपुर द्वारा कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया गया था। आउटसोर्स कर्मचारियेां को प्रतिमाह समय पर वेतन भुगतान नही किया जाता है, जिससे हर माह कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया की विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने वचन पत्र में विद्युत विभाग के समस्त आउटसोर्स कर्मचारियो को नियमित करने की बात कही गई थी तथा इससे पहले भाजपा के शासन में कांग्रेस पार्टी द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई थी तथा इससे पहले भाजपा के शासन में कांग्रेस पार्टी द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने हेतु आंदोलन का समर्थन किया गया था। जिस पर समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को माह अक्टूबर तथा नवम्बर का वेतन जल्द से जल्द दिलवाए जाने तथा आगामी वेतन निर्धारित समय में करवाने एवं सभी आउटसोर्स कर्मचारियो को योग्यता अनुसार नियमित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने तथा वेतन भुगतान कराए जाने सौंपा गया ज्ञापन
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें