Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने न्यायाधीश एवं यातायात ने चलाया अभियान

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

/ by News Anuppur


158  चालको से 60 हजार वसूले समन शुल्क, तीन स्कूली वैन सहित दो वाहन न्याययिक प्रकरण में
अनूपपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ 21 नवम्बर को कोतवाली अनूपपुर पुलिस, जिला यातायात पुलिस के साथ मोबाइल कोर्ट के रूप में जिला एवं सत्र न्यायालय अनूपपुर की तीन न्यायाधीश जिनमें मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट ज्योति राजपूत, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश आरती रतोनिया तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 शिखा लोकेश दुबे (प्रशिक्षु न्यायाधीश) जांच अभियान में सम्मिलित हुए। वहीं जिला मुख्यालय के तीन ओर लगी जांच अभियान में वाहन चालक नगर की अलग-अलग गलियों से भागते देखे गए। न्यायाधीशों ने जिला यातायात पुलिस के साथ मिलकर शहर के विभिन्न चौराहों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सघन वाहनों जांच अभियान कार्यक्रम चलाया। जिसमें वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों द्वारा मोटर एक्ट अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों जिसमें चार पहिया वाहन चालको द्वारा बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाए जाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नही किए जाने, तीन सवारी बैठाने, वाहन के फिटनेस, इंश्योरेंश, लायसेंस, वाहन संबंधित अन्य दस्तावेज सहित अन्य बिन्दुओं के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। इस अभियान में यातायात विभाग द्वारा लगभग 158 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 60 हजार 500 रूपए समन शुल्क वसूले गए। वहीं इस अभियान में तीन स्कूल वैन जिसमें सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन नही करने, बिना परमिट बस का संचालन किए जाने एवं एक हाईवा को जब्त कर न्यायालय प्रकरण के रूप में दर्ज करा न्यायालय भेजा गया। यातायात प्रभारी वृहस्पति साकेत ने बताया कि वाहन चालको की सुरक्षा एवं वाहन से हो रही दुर्घटनाओं में कमी लाना प्रमुख उद्देश्य है। इसके साथ जिला यातायात पुलिस बल व कोतवाली पुलिस अमला इस अभियान में उपस्थित रहे।
विधायक पुत्र और वकील के भी कटे चालान
मोबाइल कोर्ट की जांच अभियान में पूर्व मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह के पुत्र चंद्रभान सिंह के वाहन का भी चालान काटा गया। जानकारी के अनुसार चंद्रभान सिंह के वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग नही किए जाने तथा अनूपपुर न्यायालय जा रहे कई अधिवक्ताओं के वाहनों का भी चालान काटा गया। कोतमा में भी हुई चलानी कार्यवाही
भालूमाडा थाना अंतर्गत भालूमाड़ा अस्पताल के पास दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की जांच में पुलिस के साथ कोतमा न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश के.पी. सिंह, नितेन्द तोमर, जगमोहन सिंह द्वारा वाहनों की सघन जांच की गई। जहां बिना लायसेंस, वाहन के दस्तावेज, बीमा, हेलमेट सहित नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस अभियान में कार्यवाही करवाते हुए 25 दो पहिया वाहन चालको एवं चार पहिया वाहन चालको से कुल 16 हजार 500 रूपए समन शुल्क वसूला गया। अभियान में चार पहिया वाहन चालक अशोक यादव निवासी छोहरी द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर मेडिकल जांच करवाते हुए धारा 185 एमबी एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन को थाने में खडा करवाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR