Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

पत्नी ने पति की हत्या कर रसोई घर में गडढ़ा खोद शव को किया दफन

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

/ by News Anuppur

आरोपी पत्नी गिरफ्तार, अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या
अमरकंटक। अमरकंटक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंदाटोला में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को घर के कीचन में दफना कर लगातार एक माह तक कब्र के ऊपर चूल्हा बना कर खाना बनाती रही। इस बीच मृतक का भाई छुट्टी के दौरान घर आया था अपने छोटे भाई को घर में ना पाकर उसकी खोजबीन की गई तथा अपने छोटे भाई की पत्नी से भाई के संबंध में पूछताछ करने तथा घर के अंदर घुसने नही देने पर उसे शंका हुआ, जिस पर 20 नवम्बर को को मृतक के भाई ने गांव के ही बुजुर्ग के साथ घर के अंदर घुस गया, जहां घर के रसोई में नई मिट्टी पड़ी होने तथा उसी जगह से दुर्गंध आने पर 100 डॉयल को फोन कर सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस एवं राजस्व विभाग ने पहुंचकर उक्त स्थल की खोदाई कर शव को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से वकील था।
यह है मामला
ग्राम करौंदाटोला में निवास करने वाली प्रतिमा बनावल  ने अपने पति मोहित बनावल उम्र 35 वर्ष की हत्या कर उसे घर में ही गड्ढा खोद गढ़ा दिया। इस बीच मोहित बनावल का भाई अर्जुन बनावल जो की सीआरपीएफ की नौकरी से छुट्टी लेकर वापस आया था, अपने भाई मोहित को घर में नही पाते हुए उसकी जानकारी ली, जहां मोहित की पत्नी प्रतिमा बनावल ने गोलमोल जवाब देती रही, इस बीच अर्जुन बनावल पिता भारत बनावल ने 11 अक्टूबर को अमरकंटक थाना पहुंच पहुंच अपने भाई महेश बनावल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की 22 नवम्बर के सुबह 10 बजे से उसका छोटा भाई मोहित बनावल उम्र 30 वर्ष घर से कहीं चला गया है।
प्रतिमा के गोलमोल जवाब से हुई शंका 
मृतक का भाई अर्जुन अपने भाई की लगातार खोजबीन एवं मृतक की पत्नी प्रतिमा बनावल से प्रतिदिन पूछताछ से परेशान होकर उल्टा अर्जुन को परेशान किए जाने को लेकर झूठे मामले में फंसा देने की धमकी देने एवं ज्यादा पूछताछ करने पर घर का दरवाजा बंद कर लिए जाने, अपने घर से भगा दिए जाने के बाद अर्जुन बनावल को शंका हुआ, लगातार पूछताछ से परेशान प्रतिमा अपने मायके चली गई। जिस पर अर्जुन ने गांव के बुजुर्गो सहित कई ग्रामीणो को बुलाकर मोहित बनावल के घर में बैठक की गई।
रसोई घर से खोद कर निकाला गया शव
अपने छोटे भाई के खोजबीन के लिए परेशान अर्जुन बनावल ने जब गांव के लोगो की बैठक मोहित बनावल के घर बुलाई गई, जहां मोहित की पत्नी से पूछताछ किए जाने के बाद वे इधर उधर की बाते करने लगी, इस बीच वे अपने रसाई घर के पास किसी को भटकने नही दे रही थी। जिसके बाद उन्हे मोहित की हत्या किए जाने की शंका हुई जिस पर वहां पहुंच कर देखा को वहां की मिट्टी की गिली थी और बदबू आ रही थी, जिस पर तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अमरकंटक थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ को पत्र लिखकर उत्खनन कराए जाने की मांग की गई। जहां एसडीएम ने तहसीलदार, पटवारी सहित ग्रामीणो की उपस्थिति में उत्खनन कराकर शव को बाहर निकाल मोहित की पहचान परिवारवालो से कराई गई।
जेठ के साथ मिलकर की हत्या
पूरे मामले में पुलिस ने पति मोहित की हत्या किए जाने पर धारा 302, 201, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पत्नी प्रतिमा बनावल को गिरफ्तार किया गया, जहां पूछताछ पर उसने अपने बड़े जेठ गंगाराम बनावल के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया गया, आरोपिया ने बताया की मेरे पति मोहित बनावल का जेठ की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसके कारण जेठ के साथ मिलकर पति मोहित की हत्या की गई। जिसके बाद पुलिस ने गंगाराम को पकड़ते हुए उससे पूछताछ की गई जिस पर गंगाराम ने प्रतिमा बनावल द्वारा दिए गए बयान को झूठा बताते हुए जबरन फंसाए जाने की बता कही जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR