त्रैमासिक मूल्याकंन एवं मिड लाईन टेस्ट मूल्याकंन की हुई समीक्षा
जैतहरी । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर के मार्गदर्शन में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु विकासखंड जैतहरी के शैक्षिक दल ने संकुल केन्द्र अमगवां के समस्त विद्यालयों का शैक्षिक भ्रमण 21 नवम्बर को किया गया। खंड स्त्रोत केन्द्र जैतहरी के द्वारा शैक्षिक भ्रमण के बिन्दु निश्चित कर उनके अनुसार शिक्षको को शैक्षिक सहयोग किया गया। जिस कक्षा में विद्यार्थी दर्ज कक्षा के अनुरूप विषयवार शैक्षणिक गुणवत्ता विकसित करना मुख्य उद्देश्य है, जिससे कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड के रूप पर आयोजित होने जा रही वार्षिक मूल्यांकन में कम से कम 80 प्रतिशत विद्यार्थी अच्छे अंको के साथ सफल हो सके। विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी ने अभी से मॉडल प्रश्र, बैंक के प्रश्रो को हल करने का अभ्यास कराने में रूचि लेने के लिए शिक्षको को निर्देशित किया। शैक्षिक भ्रमण के बाद 1.30 से संकुल केन्द्र अमगवां के समस्त शिक्षकों की समीक्षा बैठक का आयोजन कर अब तक के पाठ्यक्रम पूर्णता, त्रैमासिक मूल्यांकन के मिडलाइन टेस्ट विशलेषण के विद्यालयवार आकड़े शिक्षको को बताए गए। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिरीष श्रीवास्तव, संकुल प्राचार्य आर.एस. प्रजापति, बीआरसीसी जैतहरी डी.आर. बांधवा, जन शिक्षक राम निवास प्रजापति, राजेश जैन, रामकुमार राठौर, राम प्रकाश पटेल, चैन सिंह मरावी, ओक प्रकाश पांडेय, सुभाष सिंह परमार, सुनील कुमार ब्यौहार, संजय कुमार नामदेव, राजराम द्विवेदी, मथुरा केवट, योगेन्द्र त्रिपाठ, गीताराम केवट, रमेश ङ्क्षसह कंवर एवं संकुल केन्द्र अमगवां के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें