बिजुरी। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर आरओ सायडिंग पर 23 नवम्बर की सुबह लोडिंग प्वाईंट 6 पर सुबह लगभग 9 बजे सीनियर लोडिंग निरीक्षक हंसेश्वर दुबे पिता भुवनेश्वर दुबे उम्र 57 वर्ष निवासी राजनगर की मालगाड़ी की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंसेश्वर दुबे प्रथम पाली की ड्यूटी के दौरान रेलवे ट्रैक का निरीक्षण के लिए निकले थे। घटना की सूचना ट्रेन के गार्ड ने दी। थाना प्रभारी रामनगर बीएन प्रजापति ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रहे थे, जहां मालगाड़ी खड़ी थी। संभावना है कि निरीक्षण के दौरान वह खड़ी मालगाड़ी के वैगन के नीचे से पटरी पार कर रहें होंगे, जहां अचानक ट्रेन के आगे-पीछे खिसकने के दौरान उसकी चपेट में आ गए होगे, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।
रेलवे कर्मचारी की ट्रैक निरीक्षण के दौरान ट्रेन से कटकर मौत
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
'
