बिजुरी। छत्तीसगढ़ भटगांव से कोयला लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही मालगाड़ी में 23 नवम्बर की सुबह लगभग 6 बजे बिजुरी रेलवे स्टेशन पर एक वैगन से धुआं उठाने पर ट्रैक निरीक्षक कर रहे रेलवे कर्मचारी की नजर वैगन पर पड़ी। जिसके बाद सूचना बिजुरी रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी गई। जहां सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने बिजुरी थाना को सूचित कर वैगन मे लगी आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की मांग की गई। जहां बिजुरी पुलिस ने तत्काल नगरपालिका की फायरब्रिगेड सहित पुलिस के जवानों को साथ लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान रेलवे स्टेशन प्रबंधन ने ट्रैक के उपर गुजरी 25 हजार क्षमता वाली ओएचई की आपूर्ति बंद कराई। जहां घंटो मशक्कत के बाद बिजुरी पुलिस के जवान सहित फायरब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद मालगाड़ी को बिलासपुर की ओर रवाना किया गया।
कोयला से लदे बोगी से उठा धुंआ, घंटो मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
'
