पुलिस एवं आबकारी टीम ने एक दिन में की कार्यवाही
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध तरीके से शराब बेचने की लगातार शिकायत के बाद 22 नवम्बर को कोतवाली पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानो में दबिश देकर 12 आरोपियों के पास से 71 लीटर हाथ भठ्टी शराब जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की 22 नवम्बर को पुलिस की एक टीम ने अलग-अलग ठीकानो में दबिश देते हुए 12 आरोपियों जिनमें ओंमकार कोल पिता ददूला कोल उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती के कब्जे 6 लीटर, मीना देवी पति दीपक खैरवार निवासी पटौराटोला से 6 लीटर, प्रेमा बाई पति लोकनाथ चौधरी निवासी पटौराटोला से 6 लीटर 500 एमएल, लीलावती पनिका पति रमेश पनिका निवासी पटौरा टोला से 5 लीटर 500 एमएल, मुन्नी बाई पति चरण सिंह गोड़ निवासी सामतपुर से 6 लीटर, नरेश कोल पिता सूरज कोल निवासी सामतपुर से 6 लीटर, संतोष चौधरी पिता जमुना चौधरी निवासी सामतपुर 6 लीटर, सुखिया बाई बसोर पति अमृत विश्वकर्मा निवासी पुरानी बस्ती से 6 लीटर, फूलमती कोल पति बबलू कोल निवासी सामतपुर से 5 लीटर 500 एमएल, ममता कोल पिता रामावतार निवासी पुरानी बस्ती से 5 लीटर 5 एमएल, पूजा रैकवार पिता छोटू रैकवार निवासी पुरानी बस्ती से६ लीटर 500 एमएल तथा राजा कोल पिता लालदास कोल निवासी पुरानी बस्ती के कब्जे से 6 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए, आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं इस कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय, उपनिरीक्षक अजय कुमार, विशाखा उर्वेती, सहायक उपनिरीक्षक अमिन खान, पीएस बघेल सहित आबकारी विभाग से अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी पतरस बड़ा कार्यवाही में शामिल रहे।
अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध तरीके से शराब बेचने की लगातार शिकायत के बाद 22 नवम्बर को कोतवाली पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानो में दबिश देकर 12 आरोपियों के पास से 71 लीटर हाथ भठ्टी शराब जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की 22 नवम्बर को पुलिस की एक टीम ने अलग-अलग ठीकानो में दबिश देते हुए 12 आरोपियों जिनमें ओंमकार कोल पिता ददूला कोल उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती के कब्जे 6 लीटर, मीना देवी पति दीपक खैरवार निवासी पटौराटोला से 6 लीटर, प्रेमा बाई पति लोकनाथ चौधरी निवासी पटौराटोला से 6 लीटर 500 एमएल, लीलावती पनिका पति रमेश पनिका निवासी पटौरा टोला से 5 लीटर 500 एमएल, मुन्नी बाई पति चरण सिंह गोड़ निवासी सामतपुर से 6 लीटर, नरेश कोल पिता सूरज कोल निवासी सामतपुर से 6 लीटर, संतोष चौधरी पिता जमुना चौधरी निवासी सामतपुर 6 लीटर, सुखिया बाई बसोर पति अमृत विश्वकर्मा निवासी पुरानी बस्ती से 6 लीटर, फूलमती कोल पति बबलू कोल निवासी सामतपुर से 5 लीटर 500 एमएल, ममता कोल पिता रामावतार निवासी पुरानी बस्ती से 5 लीटर 5 एमएल, पूजा रैकवार पिता छोटू रैकवार निवासी पुरानी बस्ती से६ लीटर 500 एमएल तथा राजा कोल पिता लालदास कोल निवासी पुरानी बस्ती के कब्जे से 6 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब जब्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34 ए, आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं इस कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय, उपनिरीक्षक अजय कुमार, विशाखा उर्वेती, सहायक उपनिरीक्षक अमिन खान, पीएस बघेल सहित आबकारी विभाग से अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी पतरस बड़ा कार्यवाही में शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें