राजेन्द्रग्राम । थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसनिया सांधा टोला में निवासी करने वाली 12 वर्षीय नाबालिग के साथ बीते 9 माह से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने 9 दिसम्बर को आरोपी दयाराम यादव पिता माधव यादव उम्र 58 वर्ष के खिलाफ धारा 376 (2), 506, 3/4 एवं 5/6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार नाबालिग ने अपने साथ बार-बार हो रहे दुष्कर्म की शिकायत 9 फरवरी को 100 डॉयल में फोन कर की गई, जिसके बाद 100 डॉयल ने नाबालिग को थाना लाया गया, जहां उसने बताया की वह अपने नाना के साथ बसनिया सांधा टोला में रहती है। नाबालिग ने बताया की 25 फरवरी से लगातार दयाराम यादव पिता माधव यादव द्वारा मेरे साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा है, उसे जब भी मौका मिलता वे मेरे साथ दुष्कर्म करता और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था, जहां 9 फरवरी की सुबह भी उसने मेरे साथ जबरजस्ती करते हुए दुष्कर्म किया। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल ही आरोपी दयाराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
12 वर्षीय नाबालिग के साथ 9 माह से लगातार दुष्कर्म कर रहा आरोपी गिरफ्तार

'