Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

रेलवे चलित न्यायालय ने रेलवे संपत्ति चोरी के पुराने 30 मामलो में 28 का हुआ निराकरण

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

/ by News Anuppur
दिनभर चली कार्यवाही में बने 658 प्रकरण, 1 लाख 78 हजार का जुर्माना किया वसूल
अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर 19  दिसम्बर को रेलवे चलित न्यायालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां न्यायालय ने पुराने 30 लंबित पड़े रेलवे संपत्ति चोरी के मामलो में 28 मामले का मौके पर निराकरण किया गया। वहीं दिनभर चली प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई में विभिन्न प्रकरणों में दर्ज 658 मामलों में 1 लाख 76 हजार 335 रूपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। चलित न्यायालय में रेलवे की ओर से न्यायाधीश प्रकाश कुमार उइके एवं स्टॉफ, ओपी जायसवाल मंडल वाणिज्यि प्रबंधक, तथा अशोक शुक्ला सहायक लोक अभियोजक सम्मिलित रहे। जानकारी के अनुसार रेलवे जक्शन अनूपपुर में सुबह 8 बजे अचानक रेलवे मजिस्ट्रेट प्रकाश कुमार उइके एवं स्टाफों का दल जांच कार्यवाही में निकले, जहां स्टेशन पर गंदगी को देखकर न्यायाधीश द्वारा सफाई सुपरवाईजर का मौके पर ही जुर्माना की कार्यवाही करते हुए पूरे परिसर की सफाई करवाई साथ ही भविष्य में सफाई व्यवस्था बनाए  रखने के निर्देश दिए। वहीं प्लेटफार्म क्रमांक 2 और 3 पर लगाए गए स्टॉल पर बिलों की जांच की। इसमें सहायक लोक अभियोजक अशोक शुक्ला ने सामान खरीद करने के बाद बिल की मांग की। बिल देने के उपरांत जांच में दिसम्बर माह में मात्र 19 बिल कटे पाए। जिसपर चेतावनी देते हुए ग्राहको को बिल के साथ ही सामान देने के निर्देश दिए। इसी तरह चलित न्यायालय द्वारा प्ली बार्गेनिंग के मामलों में जुर्माना किया गया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 99 प्रकरण, पटरी पार करने वाले 50 प्रकरण, गंदगी एवं न्यूसेंस फैलाने वाले 01 प्रकरण, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले 19 प्रकरण, महिला कोच एवं दिव्यांग कोच में यात्रा करने वाले 40 प्रकरण, बिना लाइसेंस सामान बेचने वाले 03 प्रकरण, अनियमित यात्रा करने वाले 37 प्रकरण, बिना बुक किए लगेज के 409 प्रकरण ों में 1 लाख 76 हजार 335 रूपए का जुर्माना काटा गया। न्यायाधीश प्रकाश कुमार उइके ने बताया कि यह प्ली बार्गेनिंग कार्रवाई यानि अपराध दंड सौदा। जिसमें अपराधी शिकायतकर्ता से समझौता करके अपने अपराध को कोर्ट के सामने स्वीकार करते हुए अपने लिए कम सजा की मांग करता है। वहीं इस पूरी कार्यवाही में अनूपपुर रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के प्रभारी ओमप्रकाश व स्टॉफ, रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा के प्रभारी आर.पी. सिंह व स्टॉफ, रेलवे सुरक्षा बल शहडोल के प्रभारी रामलाल, रेलवे सुरक्षा टास्क टीम प्रभारी उप निरीक्षक अनुपमा मिश्रा व स्टॉफ रेलवे सुरक्षा बल उमरिया उपनिरीक्षक डी.के. सिंह एवं स्टॉफ, शासकीय रेल पुलिस के प्रभारी डी.के. सिंह व स्टॉफ एवं मुख्य वणिज्य निरीक्षक बी.के. बगाईच, रमेन्द्र पांडेय, बी.के. गोस्वामी तथा मुख्य टिकट निरीक्षक दासगुप्ता, मोहंती के साथ कुल २० टिक चेकिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR