अनूपपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कमलनाथ 31 जनवरी दोपहर 12.25 बजे जिला अनूपपुर के पवित्र नगरी अमरकंटक में आयोजित तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे आईजीएनटीयू हेलिपैड में आगमन होगा। यहां से मुख्यमंत्री अमरकंटक कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। अपरान्ह 12.25 बजे अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं जनजातीय समूहों, स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित कलाकृतियों एवं उत्पादों के स्टॉल का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात आप आईजीएनटीयू हेलीपैड के लिए रवाना होंगे एवं दोपहर 1.30 बजे उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ 31 को अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का करेगे शुभारंभ
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें