कोतमा। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में बंद पड़ी हरद ओसीएम खदान में 16 जनवरी को कोयले का अवैध उत्खनन करते समय खदान धसकने से दो लोगो की दब कर मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भालूमाड़ा पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शाम तक एक शव को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान तेजलाल प्रजापति के रूप में हुई है। वहीं दूसरा शव अब भी खदान में दबे होने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को ग्राम सकोला के दो व्यक्ति पप्पू सिंह और तेजलाल के दबने की सूचना दी थी। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल 25 -30 फीट नीचे बना है। वहीं दूसरे शव को निकालने में पुलिस व ग्रामीण जुटे हुए हैं।
बंद पड़ी हरद ओसीएम खदान धसकने से कोयला उत्खनन कर रहे दो लोगो की दबकर मौत
न्यूज अनूपपुर जिले के पाठको के लिए ऑनलाइन प्रकाशन है। जो की बहुत कम समय में यह जिले का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल के रूप में जाना जाने लगा है, वहीं अब ये अपनी लगातार प्रतिष्ठा बरकरार रखे हुए है। जिसका उद्देश्य देश और दुनिया की खबरें भी अपने पाठकों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें