Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बंद पड़ी हरद ओसीएम खदान धसकने से कोयला उत्खनन कर रहे दो लोगो की दबकर मौत

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

/ by News Anuppur
कोतमा। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में बंद पड़ी हरद ओसीएम खदान में 16 जनवरी को कोयले का अवैध उत्खनन करते समय खदान धसकने से दो लोगो की दब कर मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भालूमाड़ा पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शाम तक एक शव को बाहर निकाला गया। जिसकी पहचान तेजलाल प्रजापति के रूप में हुई है। वहीं दूसरा शव अब भी खदान में दबे होने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को ग्राम सकोला के दो व्यक्ति पप्पू सिंह और तेजलाल के दबने की सूचना दी थी। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल 25 -30 फीट नीचे बना है। वहीं दूसरे शव को निकालने में पुलिस व ग्रामीण जुटे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR