अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 14 खम्परिया रोड टेढ़ी तालाब के पास 10 जनवरी की रात अज्ञात चोरो ने सूने घर में चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने 17 जनवरी को संदेह के आधार पर हनुमान प्रसाद पिता जगदीश प्रसाद शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 एवं जाकिर खान पिता सज्जात खान उम्र 30 वर्ष को पकड़ते हुए सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जहां पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिस पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के कब्जे से चोरी किए समान को जब्त करते हुए धारा 457, 380, 411 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक अजय यादव ने बताया की संत कुमार मरावी पिता खोलाड़ी सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 खम्परिया ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की 10 जनवरी को ड्यिूटी के दौरान शाम को अपने दोस्त दीपक के घर चला गया था तथा भाई अरविंद गांव चला गया था, जहां 11 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे जब मै अपने घर पहुंचा तो मेरे कमरे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखने पर पूरा समान बिखरा पड़ा था। जहां घर से अज्ञात चोरो द्वारा गैस सिलेण्डर, टेबिल पंखा, किराना समान सहित भाई अरविंद की 10वीं, 11वीं, 12वीं की मार्कशीट एवं जाति, निवास, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज नही थे। वहीं सूने घर का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले दोनो आरोपियों को पकडऩे में सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक रामधनी तिवारी, विनोद पटेल एवं शेर सिंह रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें