Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बूचड़ खाने ले जा रहे 26 नग पड़वा सहित ट्रक जब्त

शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

/ by News Anuppur
 जैतहरी। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 16 जनवरी की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम पपरौंडी से जैतहरी की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीके 0348 में पशुओं को लोड़ कर ले जाया जा रहा है। जहां पर पुलिस ने टकहुली मोड के पास नाकेबंदी की गई लेकिन ट्रक चालक व खलासी दोनो पुलिस को देखते हुए ट्रक को छोड़कर भाग गए। जिस पर पुलिस ट्रक की जांच की गई, जहां ट्रक के अंदर 22 नग पड़ा व 4 नग भैंस कुल 26 नग पशु भरे थे। जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए 26 नग पशुओं को ग्राम चोलना के कांजी हाउस में सरपंच के सुपुर्द किया गया। वहीं ट्रक को जैतहरी थाना लाकर ट्रक चालक एवं खलासी के विरूद्ध धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR