अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत देवहरा के सरपंच यदुराज पनिका उर्फ मुस्कू के विरूद्ध 13 जनवरी को थाना चचाई में धारा 419, 420, 467, 471 एवं 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किए जाने के बाद से सरपंच यदुराज पनिका के लगातार फरार होने की स्थिति पर ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जैतहरी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अतिरिक्त कलेक्टर ने 16 जनवरी को म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 (2) के तहत ग्राम पंचायत देवहरा के उपसरपंच दिलेन्द्र पाठक को का ग्राम पंचायत देवहरा का समस्त प्रभार अग्रिम आदेश तक सौंपा गया है। जिसके बाद 17 जनवरी को जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ शक्ति कुंज ने किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी की उपस्थिति में उपसरपंच दिलेन्द्र पाठक को आदेश देते हुए कार्य करने का अधिकार पत्र सौंपा है।
ग्राम पंचायत देवहरा के उपसरपंच दिलेन्द्र को मिला प्रभार

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें