Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

जमुनिहा सचिव पर लगे आरोप जांच टीम को मिले प्रमाणित

बुधवार, 8 जनवरी 2020

/ by News Anuppur
जनपद सीईओ सहित टीम ने किया निरीक्षण, शिकायतकर्ता पंचायत भवन में रहे एकत्रित 
कोतमा। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत जमुनिहा सचिव लक्ष्मी सिंह पर लगे आरोपो की जांच करने 7 जनवरी को जनपद सीईओ अरूण भरद्धाज सहित टीम पहुंची, जिसकी खबर लगते ही ग्रामीण की भीड़ जमुनिहा पंचायत में एकत्रित हो गई जिसके बाद जांच अधिकारियों ने ग्रामीणो, शिकायतकर्ताओं की समस्या सुन सभी के बयान लेकर मौके पर कार्यो निरीक्षण भी देखा। निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने सचिव लक्ष्मी सिंह द्वारा पंचायती राज्य के विपरित कार्य करते हुए विकास कार्य के नाम पर शासकीय रूपयो की हेराफेरी करना पाया गया। जहां ग्रामीणो ने जमुनिहा सचिव लक्ष्मी सिंह पर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पीएम आवास, कपिलधारा के तहत हुए कार्यो में फर्जी मास्टर रोल तैयार करने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालय, पंचायत भवन में हुए बाउंड्रीवॉल निर्माण सहित एवं अन्य स्थानो पर हुए बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य, मृतक व्यक्तियों के नाम से रूपए आहरण किए जाने एवं 15 वर्षीय नाबालिग शशि की मृत्यु हो जाने के बाद भी उसका फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर शासकीय रूपयो की हेराफेरी करने जैसे कई आरोप जांच टीम ने सही पाए।
वृद्ध महिला व जगत को नहीं मिला पीएम आवास 
जनपद अनूपपुर के सीईओ को भानमती सिंह गोंड पिता झोलन सिंह निवासी जमुनिहा को पीएम आवास रजिस्ट्रेशन नंबर 2124670 कि चार किश्त कुल राशि 1 लाख 30 हजार रूपए की राशि निकाल कर कागज में वृद्ध भानमती सिंह गोंड की फोटो अपलोड कर दी गई, लेकिन सचिव को रिश्वत न दिए जाने पर हितग्राही का पीएम आवास का पैसा भानवती यादव पिता मिशलू ग्राम लेदरा को देकर आवास बनवा दिया गया, वहीं चंद्रभान सिंह पिता जगत सिंह निवासी जमुनिहा को पीएम आवास स्वीकृति जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 2124818 की चारों किश्त जारी हो जाने के बाद भी सचिव लक्ष्मी सिंह ने कागज़ों पर पीएम आवास बन गया लेकिन जांच टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो पात्र व्यक्ति चन्द्रभान सिंह का पीएम आवास ही नहीं मिला बल्कि उनकी जगह आपात्र चंद्रभान सिंह पिता वेद सिंह का पीएम आवास की चारों किश्त जारी कर आवास बना दिया गया।
बिना उपयंत्री मूल्यांकन के निकल गई राशि 
ग्राम पंचायत जमुनिहा में बाउंड्रीवॉल, मुक्तिधाम एवं अन्य जगह पर लाखो की लागत से बनी बाउंड्रीवॉल का पैसा बिना उपयंत्री के मूल्यांकन के ही 8.54 लाख रूपए सचिव लक्ष्मी सिंह द्वारा निकाल ली गई और बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य में मजदूरी भुगतान, मास्टर रोल से न कर नगद करना बताया गया है, जो पंचायती राज्य नियमो के विपरित है।
इनका कहना है
जांच में पीएम आवास, मास्टर रोल, शौचालय एवं बाउंड्रीवॉल सहित अन्य कार्यो में भ्रष्टाचार और शासकीय रूपए का गमन होना प्रमाणित पाया गया है। मेरे द्वारा कार्यवाही हेतु जांच प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों भेजा जाएगा।
अरूण भारद्वाज, सीईओ जनपद अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR