Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

शारीरिक शोषण में फंसाने के ब्लैकमेल से परेशान होकर सेवानिवृत्त कर्मचारी ने लगाई फांसी

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

/ by News Anuppur
पुलिस को मिला सोसाइट नोट, लगातार रूपयो की मांग के साथ मिल रही थी धमकी 
चचाई।  देवहरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धिरौल में शारीरिक शोषण के नाम पर महिला एवं उसके साथ द्वारा कॉलरी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाकर भय दिखाते हुए मानसिक रूप से परेशान कर रूपए एैंठने का मामला सामने आया। जिस पर इनके निशाने पर आए सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी ने मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को 64 वर्षीय सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी हेमराज जायसवाल पिता स्व. छोटिया जायसवाल अपने ही घर के बाड़ी में लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जिसकी जानकारी आसपास के लोगो ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर निरीक्षण किया गया, जहां शव के पास से सोसाइट नोट मिला, जिस पर सोसाइट नोट में एक महिला एवं पुरूष द्वारा जबरन रूपए की मांग किए जाने तथा रूपए नही देने पर शारीरिक शोषण की शिकायत पुलिस से किए जाने की धमकी देना लेखबद्ध है। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए देवहरा चौकी प्रभारी संजय खल्को ने बताया की मृतक की पत्नी ने बताया की उसके पति हेमराज जायवाल कुछ दिनो से परेशान थे, जहां उन्होने संतोष सिंह के कहने पर देवकी जायसवाल द्वारा ब्लैकमेल करते हुए रूपयों की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर उन्होने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस का कहना है की 15 जनवरी को देवकी जायसवाल ने चौकी पहुंच लिखित आवेदन देते हुए सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मचारी हेमराज जायसवाल पर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने जब मामला पंजीबद्ध किए जाने की बात कही गई तो आवेदिका ने जबलपुर उपचार के लिए जाने को कहकर अभी प्रथमिकी दर्ज न करते हुए सिर्फ आवेदन की पावती लेकर चली गई। वहीं आसपास लोगो में चर्चा का विषय रहा की संतोष सिंह एवं उसकी साथी महिला द्वारा कॉलरी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियो को अपना निशाना बनाते हुए उन पर इस तरह का अश्लील आरोप लगाकर रूपए एैंठने का काम करते है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR