विकास के लिए बिजली एक महत्वपूर्ण कड़ी है - बिसाहूलाल
अनूपपुर। नवीन 33/11 केव्ही फुनगा उपकेन्द लागत 1 करोड़ 94 लाख रूपए की लागत से बनाए जाने को लेकर 13 जनवरी सोमवार को विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की अनूपपुर सब स्टेशन से अब तक फुनगा सहित आसपास के गांवो को लाईन सप्लाई की जा रही थी, जिससे रख-रखाव, फॉल्ट को ढूंढने एवं निरीक्षण एवं मॉनीटरिंग में लगातार समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिससे फुनगा उपेन्द्र बन जाने से लोगो को विद्युत समस्या से निदान मिलेगा। उन्होने कहा की विकास के लिए बिजली एक महत्वपूर्ण कड़ी है, व्यवस्थित रूप से बिजली आ जाने पर ग्राम चटुआ में लगने वाले उद्योग के संचालन में सहायता मिलेगी साथ ही स्थानीय लोगो को रोजगार भी उपलब्ध होगा। वहीं फुनगा के असपास शासकीय भूमि पर माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर राजस्व विभाग को कैंप लगाकर अतिक्रमण मुक्त कराने की बात भी कही गई। वहीं मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र वि.वि. लिमिटेड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री बृजेश कुमार द्विवेदी ने तकनीकि प्रतिवेदन वाचन कर बताया की आदिवासी विभाग मद से 1 करोड 94 लाख की लागत से नवीन 33/11 केव्ही फुनगा उपेन्द्र स्वीकृत हुआ है। उन्होने बताया की पूर्व में अनूपपुर सब स्टेशन से 120 किमी फीडर की लंबाई होने के कारण आए दिन फुनगा सहित आसपास के गांवो में बिजली की समस्या बनी रहती है। जिसमें अब नवीन फुनगा उपकेन्द्र बन जाने के बाद फुनगा उपकेन्द्र को 30-30 किमी के तीन फीडरो एवं अनूपपुर सब स्टेशन के एक फीडर के माध्यम से विद्युत सप्लाई की जाएगी, वहीं पेट्रोलिंग करने व लाईन में फॉल्ट ढूंढने में जल्द मदद मिल सकेगी। जिसके कारण फुनगा सहित आसपास के लगभग २० गांवो को बोल्टेज में आ रही दिक्कतो से निजात मिल सकेगा। जिसमें उन्होने मुख्य रूप से ग्राम फुनगा, बम्हनी, छिल्पा, पाली, बिजौरी, पसला, मझगवां, चटुआ सहित अन्य आसपास के गांवो को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अनूपपुर प्रेम कुमार त्रिपाठी, जिला महामंत्री जयंतराव, चक्रधर मिश्रा, उदय सिंह, भगवती शुक्ला, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, रामनरेश गर्ग, राजू गुप्ता पसान, अशोक शुक्ला, सरपंच फुनगा नरेन्द्र सिंह, सचिव सुनिल कुमार मिश्रा, रामायण मिश्रा सहित एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विद्युत विभाग एई दिनेश तिवारी, जेई श्री पहाड़े उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित शुक्ला ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें