Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सिंघौरा में अतिरिक्त धान उपार्जन केद्र का विधायक फुंदेलाल ने किया शुभारंभ

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

/ by News Anuppur
वेंकटनगर। वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में धान उपार्जन में किसानो को रही परेशानी के मद्देनजर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने किसानो की मांग पर ग्राम सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की अनुमति मिलने के बाद 7 जनवरी को सिंघौरा धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने किया। इस दौरान लाल गया प्रताप सिंह, वेंकटनगर उप सरपंच वेदप्रकाश पांडेय, कृषक योगेन्द्र सिंह, धिरेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश ओझा, हरिशचंद्र यादव, विश्वनाथ तिवारी, संदीप सोनी सहित कृषक दिलीप सिंह राठौर बीड़, गुलाब सिंह चोरभटी, धर्मदास चौधरी मनौरा, राजकुमार राठौर बीड़, नत्थूलाल प्रजापति मनौरा, तेरसू प्रजापति मनौरा, राजेश सिंह राठौर गोरसी, गजेन्द्र सिंह गोरसी, गणेश सिंह राठौर मानिकपुर, मनोज राठौर बीड़, सतीश सिंह उपस्थित रहे। विधायक ने फुंदेलाल सिंह मार्को ने बताया की ग्राम सिंघौरा में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 को ही अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र खुल जाने से 14 ग्रामो के पंजीकृत कृषको को वेंकटनगर केन्द्र से अलग कर दिया गया है, जिससे अब किसानो को ग्राम खुरसा के 1, सिंघौरा के 39, सुलकारी के 35, भेलमा के 1, पोंडी में 26, मनौरा के 10, कपरिया के 25, लहसुना के 23, मानिकपुर के 78, पाटन के 16, खोडरी में 30, भैनाडोंगरी के 6, चोरभठी के 67 एवं गोधन के 22 किसान अपनी धान को सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में बेच सकेगे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR