Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर विधायक बिसाहूलाल ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ किया रवाना

शनिवार, 11 जनवरी 2020

/ by News Anuppur

आपकी स्वयं की सुरक्षा ही आपका बचाव- किरणलता केरकेट्टा
अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में 11 जनवरी को 31  वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक किरणलता द्वारा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात विधायक बिसाहूलाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। रथ के साथ-साथ में ऑटो चालकों सहित बाइक की रैली निकाल नगर भ्रमण करते हुए लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल ङ्क्षसह ने कहा की ३१ वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रत्येक वर्ष लोगो को यातायात संबंधी जागरूकता के लिए किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन कर अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए होती है, जिसके कारण जागरूकता आज सबसे महत्वपूर्ण है। जिसके लिए विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से यातायात नियमों के पालन किए जाने की बात कही गई। विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पहले से ही नियम कई बने हुए हैं। पुलिस के भय से या पुलिस की कार्यवाही से बचने के बजाय हम स्वयं ही ऐसा कार्य करें ंकि हम पर कार्यवाही न हो। दो पहिया वाहन का उपयोग करते समय हेलमेट अवश्य लगाए। उन्होने कहा की आपकी सुरक्षा के लिए एवं आपके बचाव के लिए ही पुलिस सड़क पर मुस्तैद रहती है। वहीं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कहा कि वर्तमान समय में होने वाले सड़क हादसोंं में मृतकों की संख्या सर्वाधिक है। जिसके लिए युवाओं को सबसे पहले जागरूक होना पड़ेगा क्योकि युवा देश के भविष्य होते हैं और यह दुख का विषय है कि हमारे देश का भविष्य लापरवाही व यातायात नियमो की अव्हेलना कर वजह से सड़क हादसों में काल कवलित हो जाते है। वर्तमान समय में यातायात संस्कृति विकसित किए जाने की आवश्यकता है। घर पर दूसरे संस्कारों के साथ ही सड़क पर आवागमन करने के तरीको पर जागरूकता दिए जाने की आज सबसे अधिक जरूरत है। वहीं कार्यक्रम में यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR