उतार चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। सूएस गर्वमेंट ने ऐतिहासिक पैकेज का एलान किया है, जिसके बाद बाजार सेंटीमेंघ्ट मजबूत हुए। इससे घरेलू शेयर बाजार को भी राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ गई है। फिलहाल आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 18612 अंकों की तेजी के साथ 28,535.78 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 497 अंक बढ़कर 8,297.80 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारूति के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। इंट्राडे में आरआईएल में 11 साल की सबसे बड़ी तेजी रही और यह 21 फिसदी तक मजबूत हुआ। अंत में यह 14 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ। कोटक बैंक और मारूति में भी 12 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। एचडीएफसी बैंक 12 फीसदी तो एसडीएफसी 9 फीसदी मजबूत हुआ।
इसके पहले सुबह बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेज शुरूआत हुई, लेकिन बाद में बाजार ने अपनी पूरी बढ़त गंवा दी। पूरे दिन बाजार में एक वोलैटिलिटी बनी रही। हालांकि अंतिम घंटो में बाजार में मजबूती देखी गई। इंट्रोडे में सेंसेक्स करीब 2000 अंक मजबूत हुआ। आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंषियल, आॅटो और मेटल शेयरों में खरीददारी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक में करीब 9 फीसदी की तेजी है। कंस्ट्रक्सन कंपनियों पर दबाव है। फार्मा शेयरों में भी दबाव दिखा है। सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हुए। वहीं निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 11 इंडेक्स हरे निषान में है। इंडसइंड बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी और बजाज आॅटो आज के टाॅप लूजर्स है। ग्लोबल संकेतों की बात करे तो मंगलवार का डाउ जोंस में 80 साल की सबसे बड़ी तेजी रही, जबकि आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार हुआ।