Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोरोनाः कोरोनाः जर्मनी के हेसे राज्य के मंत्री ने की खुदकुशी, देश की अर्थव्यवस्था से थे परेशान

कोरोनाः कोरोनाः जर्मनी के हेसे राज्य के मंत्री ने की खुदकुशी, देश की अर्थव्यवस्था से थे परेशान

रविवार, 29 मार्च 2020

/ by News Anuppur
नई दिल्ली। जर्मनी के हेसे राज्य कसे वित्त मंत्री थाॅमस शएफर ने खुदकुशी कर ली। डायचे वेले की रिपोर्ट के अनुसार शाएफर रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मृत मिले। बता दें कि थाॅमस शाएफर कथित रूप से देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना से होने वाले प्रभाव से परेशान थे। बता दें कि जर्मनी में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले है और 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

हेसे के मुख्यमंत्री वाॅल्कर ने कहा, हम स्तब्ध है, हमें विश्वास नही हो रहा और हम अत्यंत दुःखी है। हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है, जहां ड्यूश और काॅमर्जबैंक का मुख्यालय है। यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है।

राज्य के वित्त मंत्री की खबर से बेहद दुःखी नजर आ रहे वाॅफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट में उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन रात काम कर रहे थे। चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी वाॅफियर ने कहा आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR