Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लाॅकडाउन पर बरबसपुर के दो किराना दुकान खुले पाए जाने पर हुई कार्यवाही

लाॅकडाउन पर बरबसपुर के दो किराना दुकान खुले पाए जाने पर हुई कार्यवाही

मंगलवार, 31 मार्च 2020

/ by News Anuppur

अनूपपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए जहां कलेक्टर अनूपपुर द्वारा बचाव के साथ सावधानी बरतने के निर्देषो की अव्हेलना करते हुए 30 मार्च को कोतवाली पुलिस ने दो दुकानदारों मोहनलाल पांडेय पिता बद्री प्रसाद पांडेय एवं अनुपम सिंह पिता हीरा सिंह के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत कार्यवाही करते हुए दोनो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार 30 मार्च की शाम 7.45 बजे ग्राम बरबसपुर में संचालित किराना दुकान के संचालक अनुपम सिंह एवं मोहनलाल पांडेय ने अपनी-अपनी किराना व जनरल स्टोर की दुकान को खोलकर ग्राहको को सामान की बिक्री कर कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने संबंधी सुरक्ष व बचाव के निर्देशो की अनदेखी करने की सूचना मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक महिपाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक रावेन्द्र प्रसाद तिवारी, आरक्षक शकील रजा एवं रामधनी तिवारी ने मौके पर पहुंचे जहां मानपुर तिराहे के पास स्थित किराना दुकान एवं बरबसपुर स्थित किराना दुकान के संचालको द्वारा अपनी-अपनी दुकान खोलकर ग्राहको की भीड़ इकठ्ठा करते हुए दुकानदारी करते पाए गए। जो दुकान में कोरोना संक्रमण फैलाने से बचाव व सुरक्षा का प्रबंध नही करने, वर्तमान में कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोकने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले में लाॅकडाउन के आदेश का पालन नही किए जाने तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए दुकान खुलने का समय 12 बजे दिन से 3 बजे तक निर्धारित होने तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों  में की बिक्री एवं खरीदी के समय सोशल डिस्टेंस का पालन नही किए जाने पर कार्यवाही की गई। कोतवाली निरीक्षक प्रफुल्ल राय ने बताया की संक्रमण से बचने एवं सुरक्षा को लेकर लगातार एनाउंस कर समझाईश देने के बाद भी विद्वेश की भावना से इस तरह के कृत्य किए जाने पर दोनो दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए दोनो दुकान संचालको को गिरफ्तार कर उन्हे जमानत मुचलके पर छोड़ा गया है। इसके साथ ही कोतमा थाना में मो. नसीर पिता अब्दुल जफर निवासी ग्राम लहसुई, थाना बिजुरी में अविनाश चैधरी पिता श्यामसुंदर चैधरी निवासी कपिल धारा काॅलोनी बिजुरी, बैजनाथ मांझी पिता प्रेमलाल मांझी कपिल धारा कालोनी बिजुरी, मीनू कुवंर चवटेल पिता बिल्दू चवटेल निवासी सिविल राजनगर के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है।


'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR