Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

बीजीपे सांसद रह चुकी रामायण की सीता

बीजीपे सांसद रह चुकी रामायण की सीता

शनिवार, 28 मार्च 2020

/ by News Anuppur
नई दिल्ली। Coronavirus COVID 19 को लेकर चल रहे लाॅकडाउन पीरियड के तनाव को थोड़ा हल्का करने के लिए केंद्र सरकार ने दूरदर्षन के डीडी नेषनल चैनल पर रामायण का प्रसारण शुरू करवाया है। सुबह 9 और रात 9 बजे रामायण का प्रसारण किया जा रहा है। लगभग 30 सालों बाद रामायण के रीटेलीकास्ट की वजह से इसकी स्टार कास्ट एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है। राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल, लक्ष्मण बने सुनील लहरी, रावण बने अरविंद त्रिवेदी और सीमा का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखालिया एक बार फिर खबरों के केंद्र में आ गये है। फिलहार आपको दीपिका के बारे में बताते है।

दीपिका ने अपना फिल्मी करियर 80 के दशक की शुरूआत की थी। हालांकि उन्हे फिल्मों से उतनी शोहरत नही मिली, जितनी रामानंद सागर की रामायण की सीता बनकर। इस किरदार ने दीपिका को घर-घर पहुंचा दिया था। राम और सीता जैसे किरदार लोगों ने पहली बार छोटे पर्दे पर देखे थे। जितनी श्रृद्धा से लोग रामायण को देखते थे, उतने ही भक्ति भाव से इन कलाकारों को देखा जाता था।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR