रूद्राभिषेक कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की प्रार्थना
अमरकंटक। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने मॉ नर्मदा उद्गम मंदिर अमरकंटक में मॉ का दर्शन एवं पूजन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। श्री बघेल ने नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में स्थित रूद्रमंदिर में क्षेत्र की सुख समृद्धि हेतु रुद्राभिषेक भी किए। जिसके बाद कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को मॉ नर्मदा उद्गम मंदिर ट्रस्ट द्वारा पैकिंग किया नर्मदा जल एवं महाप्रसाद भेंट किए। इस दौरान विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, डीआईजी शहडोल रेंज पीएस उईके, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी आमजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें