Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

विभिन्न निर्माण कार्यो का पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने किया भूमिपूजन

रविवार, 8 मार्च 2020

/ by News Anuppur

वेंकटनगर। पुष्पराजगढ़ विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन 8 मार्च को विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा किया गया, जिनमें ग्राम पंचायत कुंडली के डोकरी नाला में स्टॉप डेम हेतु 13 लाख, स्टॉप डेम खोडरी में 13 लाख, आंगनबाड़ी भवन खोडरी शिक्षा विभाग द्वारा 7 लाख 80 हजार, नकबोर्रा नाला में स्टॉप डेम 13 लाख 33 हजार 640, गोड़ाटोला मार्ग हेतु 14 लाख 878, स्टॉप डेम डोकरी नाला भाग 3 लागत 15 लाख, खेल मैदान कपरिया 15 लाख, स्टॉप डेम डोकरी नाला भाग 4 लागत 15 लाख की लागत से निर्माण कराए जाने हेतु भूमि पूजन किया गया। वहीं इन विभिन्न निर्माण कार्यो के भूमि पूजन के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल गया प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह, जैतहरी जनपद सदस्य धीरेंद्र सिंह भदौरिया, उपसरपंच वेंकटनगर वेद प्रकाश पांडेय, सतीश सिंह, योगेंद्र सिंह, कमलेश सिंह भदोरिया, खोडरी सरपंच हरगोविंद सिंह,  सरपंच लहसुना शुभलाल सिंह, एवं सीईओ जनपद जैतहरी शक्तिकुंज पांडेय, एसडीओ जैतहरी जे.के. मिश्रा, खोडऱी सचिव चिंतामणि नायक, सचिव लहसुना सोहन सिंह, रोजगार सहायक राहुल सिंह परिहार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR