Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लाॅकडाउन में शराब न मिलने पर दो लोगों ने की आत्महत्या

लाॅकडाउन में शराब न मिलने पर दो लोगों ने की आत्महत्या

सोमवार, 30 मार्च 2020

/ by News Anuppur
मंगलुरू। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में दो व्यक्तियों ने लाॅकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण परेषान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनो घटनाएं शनिवार को कड़बा तालुका के कुटरूपादि गांव में रबड़ निकालने का काम करने वाले मजदूर टाॅकी थाॅमस (50) ने अपने किराए के घर में शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

केरल के कोट्टायम निवासी थाॅमस ने एक महीने पहले रबड़ निकालने का काम शुरू किया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिन से थाॅमस शराब की खोज में इधर उधर भटक रहा था और वह काम पर भी आया था।
एक अन्य घटना में उसी तालुका के कोडिम्बाला गांव के निवासी 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने पेड़ से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतह की पहचान थाॅमस के रूप में की गई है जो 30 साल पहले अपने परिवार को यहां छोड़कर केरल चला गया था और वहीं काम कर रहा था। वह यहां कुछ साल पहले वापस आया था। सूत्र के अनुसार मृतक शराब का आदी था।  कड़बा पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।



'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR