Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

दुनिया कोरोना वायरस से लाॅकडाउन, चीन ने फैक्ट्रियां की शुरू

छुनिया कोरोना वायरस से लाॅकडाउन, चीन ने फैक्ट्रियां की शुरू

बुधवार, 25 मार्च 2020

/ by News Anuppur

केरोना वाॅयरस के चलते एक तरफ अमेरिया, इटली, भारत सहित दुनिया भर के तमाम देश लाॅकडाउन की स्थिति में है। वही इस महामारी का केन्द्र रहा चीन में अब हालात सुधरते दिख रहे है।  चीन ने एक बार फिर से कंपनियों के ताले खुलने लगे है और उत्पादन शुरू हो रहा है। होंडा, निसान, टोयोटा और फाॅक्सवेगन जैसी कार कंपनियों में एक बार फिर से उत्पादन शुरू हो गया है। यही नही चीन के हुबेई प्रांत के वुहाल शहर में भी लोग काम पर लौटने लगे है, जहां से कोरोना वायरस की शुरूआत हुई थी। बीते महीने चीन में कारों की सेल ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि अब कोरोना के असर के थमले के साथ ही हालत भी सुधरने लगे है। चीन के एक इंडस्ट्री ग्रुप ने कहा की अब लोग शाॅपिंग की ओर लौट रहे है। चीन में अब औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो गई है। हालांकि यह शुरूआत अभी बेहद छोटे स्तर पर है, लेकिन यह तय है की सुधार की ओर अग्रसर है। यही नही दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के हवाई सेक्टर में भी लगातार सुधार हो रहा है। एक समय गिरावट के चलते हवाई कारोबार पुर्तगाल जैसे छोटे देष से भी कम हो गया था, लेकिन अब फिर से फ्लाइट्स चालू हो गइ है। बीते सप्ताह उससे पहले वाले वीक के मुकाबले एविएशन सेक्टर में 2.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। इसके साथ ही चीन में रिवाइवल का संकेत इससे भी मिलता है कि ट्रैफिक में बीते सप्ताह 21 फीसदी का इजाफा हुआ है। फ्रिज, वाॅषिंग मशीन जैसे बड़े उपकरणों की खरीदी भी बढ़ी है। जनवरी की आखिरी सप्ताह से चीन के ज्यादातर हिस्सों में लाॅकडाउन की स्थिति थी। खासतौर पर हुबेई प्रांत में तो कफ्यू के हालात थे, जहां के वुहान शहर से ही कोरोना की महामारी फैली थी।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR