Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अमिताभ ने शेयर किया आइडिया: अस्पतालो की कमी पर रेल बोगियों को किया जा सकता है इस्तेमाल

अमिताभ ने शेयर किया आइडिया: अस्पतालो की कमी पर रेल बोगियों को किया जा सकता है इस्तेमाल

बुधवार, 25 मार्च 2020

/ by News Anuppur

केरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत को 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन कर दिया है। आम नगारिकों से लेकर सेलेब्स तक इस बीच कई वाॅलीवुड स्टार्स जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव अमिताभ बच्चन लगातार कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट्स शेयर कर रहे है। उन्होने हाल ही में एक सुझाव भी शेयर किया है जिसके चलते अस्पतालों की कमी होने पर कोरोना वायरस से सवंमित लोगों की मदद की जा सकती है।
अस्पतालों की कमी को लेकर अमिताभ ने दिया आइडिया
अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में एक आइडिया लिखा हुआ था, अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा - ये मेरे हिसाब से काफी फायदेमंद आइडिया है इसे मेरे इंस्टाग्राम पर एक शख्स ने शेयर किया है। इस तस्वीर में लिखा था एक आइडिया जो सभी सरकारी प्रशासन को भेजा जा सकता है। सभी रेल सर्विस इस समय लाॅकडाउन के चलते खड़ी हुई है। रेल की बोगियां भी जस की तस खड़ी है। हर बोगी में 20 कमरे है जिन्हे इस्तेमाल किया जा सकता है। 3000 रेलों के हिसाब से 60 हजार कमरों में लोगो को आइसोलेशन की स्थिति में ले जाया जा सकता है, अस्पताल ना होने से तो बेहतर है  िकइस आइडिया का ही इस्तेमाल कर लिया जाए।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR