Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

चार बदमाशो ने धनपुरी एएसआई बीडी तिवारी हत्या मामले में रहे गवाह पर कि फायरिंग

चार बदमाशो ने धनपुरी एएसआई बीडी तिवारी हत्या मामले में रहे गवाह पर कि फायरिंग

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

/ by News Anuppur

दो बदमाशो को ग्रामीणो ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, दो मौके से फरार
अनूपपुर। चौकी देवहरा अंतर्गत 6 अप्रैल की दोपहर लगभग 1.30 बजे ग्राम अमिलिहा में निवास करने वाले चंद्रभान सोनी पिता हरिदीन सोनी पर ( पूर्व के हत्या मामले में गवाही देने ) पुरानी रंजिश को रखते हुए उसकी हत्या करने आए दो मोटर साईकिल में सवार होकर चार लोग उसके घर पहुंच  अचानक बंदूक निकाल गोली चला दी, जहां गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण वहां पहुंच गए और एक मोटर साईकिल में सवार दो लोगो को दबोचते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो द्वारा पकड़े गए दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक एवं बिना नंबर की एक मोटर साईकिल जब्त कर ली है। पूरे मामले में पुलिस ने चारो बदमाशो जिनमें गुड्डा सिंह, बोंदी पाल, राजाराम विश्वकर्मा एवं पकंज नापित सभी निवासी ग्राम पटना के खिलाफ धारा 307, 34 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा एडीएमए की धारा 51 ख के तहत मामला पंजीबद्ध कर फरार हो चुके गुड्डा सिंह एवं बोंदी पाल की पतासाजी में जुट गई है। 

मामले की जानकारी देते हुए देवहरा चौकी प्रभारी ने बताया की धनपुरी में हुए एएसआई बीडी तिवारी हत्याकांड मामले में चंद्रभान सोनी के बयान पर गुड्डा सिंह को 20 वर्ष की सजा हुई थी, जहां गुड्डा सिंह 1 वर्ष पूर्व सजाकाट कर आया था और लगातार चंद्रभान सोनी को धमकी देता रहा। इस बीच 6 अप्रैल की दोपहर गुड्डा सिंह अपने तीन साथियों जिनमें राजाराम विश्वकर्मा, बोंदी पाल तथा पंकज नापित के साथ दो मोटर साईकिल से ग्राम अमिलिहा पहुंचा, जहां उसने चंद्रभान सोनी पिता हरिदीन सोनी के घर पहुंच कर उसको आवाज लगाई। आवाज सुन चंद्रभान सोनी ने जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोला गुड्डा सिंह ने बंदूक निकाल उसके ऊपर गोली चला दी, जिससे चंद्रभान सोनी किसी तरह बच गया। वहीं गुड्डा सिंह ने दूसरी बार फायरिंग करना चाहा, लेकिन गोली बंदूक में ही फंस गई। वहीं गोली चलने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण वहां आ पहुंचे, जिसको देखते हुए गुड्डा सिंह ने बंदूक राजाराम विश्वकर्मा को दे दिया और एक मोटर साईकिल में गुड्डा सिंह एवं बोंदी पाल तथा दूसरे मोटर साईकिल में राजाराम विश्वकर्मा एवं पंकज नापित बैठ भागने लगे। जहां अचानक राजाराम की मोटर साईकिल भागते समय सड़क में फिसल कर गिर गई। जिसे पीछा कर रहे ग्रामीणो ने पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। चौकी  प्रभारी देवहरा ने बताया कि गुड्डा सिंह धनपुरी में हुए एक लूट में भी आरोपी है, जहां पिछले माह ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR