Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

ट्रैक्टर, बाइक एवं 15 एकड़ जमीन के मालिक ने हेल्पलाईन में बिना राशन के भूखे मारने की दर्ज कराई शिकायत

ट्रैक्टर, बाइक एवं 15 एकड़ जमीन के मालिक ने हेल्पलाईन में बिना राशन के भूखे मारने की दर्ज कराई शिकायत

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

/ by News Anuppur



जांच में पहुंचे अधिकारियों के दल ने शिकायत पाई झूठी, फिर भी तहसीलदार ने राशन उपलब्ध कराने दिए सचिव को निर्देश 
कोतमा। लाॅकडाउन पर तहसील कोतमा अंतर्गत घर में राषन नही होने की से भूखे रहने की शिकायत हेल्पलाईन नंबर 104 पर किए जाने के बाद राषन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहुंचे प्रशासनिक टीम षिकायतकर्ता के घर पहुंच आवाक रहे गए। जहां उन्हे घर में ट्रैक्टर, मोटर साईकिल सहित घर के अंदर रखे 20 बोरी धान एवं खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा मिला, जिसके बाद जांच में शिकायत पूरी तरह से फर्जी पाई गई। वहीं जब इस संबंध में शिकायतकर्ता से टीम ने पूछताछ की तो उसने घर में रखी सामग्री सहित धान अपने भाईयो का होना बताया। वहीं जांच में षिकायतकर्ता सहित उसके दो भाईयो के बीच में 15 एकड़ जमीन होने का भी पता चला, वहीं शिकायतकर्ता का कहना था कि उसकी जमीन में हुई धान की फसल को उसने पहले ही बेच दिया है। जिसके बावजूद षिकायत झूठी होने पर भी टीम ने सचिव को राषन उपलब्ध कराने के निर्देष दिए गए।

मामले की जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम लामाटोला में संजय शर्मा पिता हरि गोपाल शर्मा ने हेल्पलाईन नंबर 104 में शिकातय दर्ज करवाई कि उसके घर में राशन पूरी तरह से खत्म हो गया है और अब वे भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए है। शिकायत दर्ज करने के बाद 7 अप्रैल को तहसीलदार कोतमा पंकज नयन तिवारी, जनपद अनूपपुर सीईओ अरूण भारद्धाज, नायब तहसीलदार मनीष शुक्ला, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिंह, कोतमा थाना प्रभारी आर.के. वैश, पटवारी राजीव द्धिवेदी, आरआई श्री टांडिया एवं लामाटोला सचिव महेश केवट शिकायत के निराकरण करने शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। जहां जांच टीम के घर पहुंचते ही उन्होने शिकातयकर्ता के घर में ट्रैक्टर, मोटर साईकिल, घर के अंदर रखे 20 बोरी धान सहित 15 एकड़ जमीन होना पाया गया। जिस पर शिकायतकर्ता ने घर में रखे धान की 20 बोरी सहित अन्य सामग्री अपने भाईयो का होना तथा 15 एकड़ जमीन तीन भाईयो के बीच में होना बताया। शिकायतकर्ता ने बताया की उसने अपनी धान को बाजार में पहले ही बेच दी है, अब उसके पास खाने के लिए कुछ भी नही होने की बात कही, जहां लाॅकडाउन के बीच प्रशासनिक टीम को झूठी शिकायत मिली। जिसके बावजूद तहसीलदार कोतमा पंकज नयन तिवारी ने सचिव को शिकायतकर्ता संजय शर्मा को राषन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR