Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

लाॅकडाउन के नियमों का उल्लघंन, कोतमा नगर में खुली साप्ताहिक बाजार

लाॅकडाउन के नियमों का उल्लघंन, कोतमा नगर में खुली साप्ताहिक बाजार

रविवार, 17 मई 2020

/ by News Anuppur

नही दिखी सोशल डिस्टेंसिंग, सुरक्षा को लेकर दुकानदारो ने नही लगाए मास्क एवं ग्लब्स
कोतमा। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए जहां लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने प्रशासन लगातार लोगो को जागरूक कर रहा है। वहीं तीसरे लाॅकडाउन में 5 मई को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने लाॅकडाउन नियमों मे संशोधन करते हुए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी प्रकार की एकल स्थाई दुकानो को खोलने का आदेष दिए, जिसमें सभी दुकानदारों को मास्क एवं ग्लब्स पहले की अनिवार्यता के साथ ही साप्ताहिक बाजार, सब्जीमंडी एवं अस्थाई दुकानों पर पूर्णतः प्रतिबंद्ध लगाया गया था। बावजूद इसके 17 मई को नियमों का उल्लंघन करते हुए कोतमा नगर में साप्ताहिक बाजार संचालित रही। जहां साप्ताहिक बाजार में नगर के मुख्य बाजारों में फल एवं सब्जी के ठेले लगाकर भीड़-भाड़ बनाते हुए लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियां उडाई गई। वहीं लाॅकडाउन के नियमों के अनुसार जहां दुकानदारों द्वारा न तो ग्लब्स और न ही मास्क का उपयोग किया गया। वहीं ग्राहको की लगी भीड़ ने भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किसी तरह की सावधानी बरती गई। वहीं कोतमा नगर में लगे साप्ताहिक बाजार लगने व सोशल डिसटेसिंग का पालन न करने हेतु कोई व्यवस्था बनाई गई।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR