Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोतमा में नमक की कालाबाजारी व जमाखोरी की शिकायत मिली झूठी, खाद्य एवं राजस्व विभाग ने अफवाहों में न पड़ने दी उपभोक्ताओं को समझाईश

कोतमा में नमक की काजाबाजारी व अवैध स्टाॅक की शिकायत मिली झूठी, खाद्य एवं राजस्व विभाग ने अफवाहों में न पड़ने दी उपभोक्ताओं को समझाईश

शुक्रवार, 15 मई 2020

/ by News Anuppur

अनूपपुर। कोतमा नगर में नमक की कालाबाजारी एवं 3 हजार बोरी अवैध जमाखोरी किए जाने की शिकायत के बाद एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा के निर्देशन में खाद्य एवं आपूर्ति तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा 15 मई को चंदेरिया किराना स्टोर पहुंच नमक के स्टाॅक की जाँच की गई। जहां शिकायत के आधार पर व्यापारी के पास से मात्र 150 से 200 नमक की बोरियों का स्टाॅक पाया गया । वहीं खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी वाॅय.एस. तिवारी सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा एवं प्रदीप त्रिपाठी ने व्यापारी से नमक के बिल चेक किए गए। जहां पर व्यापारी द्वारा 140 रूपए प्रति बोरी नमक खरीदकर फुटकर विक्रेताओं को 160 रूपए बोरी नमक बेचना पाया गया, वहीं सभी रिकार्ड दुरूस्त मिले। साथ ही मामले में फुटकर विक्रेताओं को बुलाकर कथन लिए गए। जहां उनके कथन के अनुसार भी 160 रूपए बोरी नमक खरीदना स्वीकार किया गया। जहां किसी भी तरह की जमाखोरी और कालाबाजारी करना नहीं पाया गया। जिसके बाद पटवारी राजेन्द्र द्विवेदी ने पंचनामा तैयार किया गया। जानकारी के अनुसार कोतमा नगर में अफवाह फैली हुई है कि अब बाहर से नमक की आवक नही होगीं, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों द्वारा 15 से 20 बोरी की खरीदी की जा रही है। जहां जांच टीम ने उपभोक्ताओं से फुटकर व्यापारियों को समझाइष देते हुए उन्हे अफवाहों में नही पढ़ने की समझाईश दी गई। वहीं जांच में पूरा मामला सिर्फ अफवाह के रूप में मिला।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR