Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अमरकंटक विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषक प्रशिक्षण ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ

अमरकंटक विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषक प्रशिक्षण ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ

गुरुवार, 28 मई 2020

/ by News Anuppur
अनूपपुर। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जिले के कृषकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं प्रमुख (के.वी.के.) के निर्देशन में किया गया है। ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण सुविधा का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक भाई-बहनों को अपने मोबाइल सेट में गूगल मीट एप (ळववहसम डममज ।चच) डाउनलोड करने के पश्चात् कृषि विज्ञान केंद्र अमरकंटक द्वारा साझा की गई लिंक पर क्लिक करना होगा।

प्राथमिक चरण के लिए ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित विषयों में जिलों में बोयी जानेवाली खरीफ की सभी मुख्य फसलों जैसे धान, मक्का, उड़द, बरसाती सब्जी, मशरूम इत्यादि को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण के समय इन सभी फसलों की उत्पादन तकनीक, जैसे फसल हेतु भूमि की तैयारी, उन्नत किस्में, बीजोपचार, समन्वित खाद, उर्वरक एवं कीट व्याधि प्रबंधन पर समग्रता पूर्ण जानकारी प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि जैसे विषयों पर कृषकों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाने की योजना को ध्यान में रखा गया है।

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र, अमरकंटक, डॉ. एस.के. पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई है कि यथाशीघ्र कृषि विज्ञान केंद्र में पदस्थ विभिन्न विषयों के विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा जैसे शस्य विज्ञान, मृदा विज्ञान, पौधसुरक्षा, कृषि वानिकी, खाद्य एवं प्रसंस्करण तथा कृषि प्रसार आधारित विषयों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आय़ोजन किया जाएगा। अतः जिले के अधिक से अधिक कृषक इस ऑनलाइन कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाएं तथा अपनी जानकारी को अन्य कृषकों के साथ साझा करें ताकि लाभप्रद उन्नतशील खेती के सपने को साकार किया जा सके।

संबंधित विषय में और अधिक जानकारी हेतु जिले के कृषक, ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी संदीप चैहान से उनके मोबाइल/व्हाट्सएप नंबर 9691241215 पर संपर्क कर सकते हैं।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR