Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अवैध कार्यो पर कोतमा पुलिस की संलिप्ता, भाजपा ने लगाए आरोप

गुरुवार, 28 मई 2020

/ by News Anuppur

पुलिस अधीक्षक के नाम सौपें ज्ञापन, अवैध कारोबार बंद करने की मांग
कोतमा। कोतमा क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर पुलिस के संरक्षण होने का आरोप भाजपा संगठन द्वारा षिकायत 27 मई को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन एसडीओपी कोतमा को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कोतमा क्षेत्र में व्यापक रूप से कबाड़, शराब, जुआं, सट्टा एवं रेत का अवैध व्यापार विगत कई माह से किया जा रहा है, जिसमें कोतमा पुलिस की संलिप्तता समाज से छिपी नही है। थाना क्षेत्र में तीन कबाड़ की दुकाने जो की नगर के वार्ड क्रमांक 02, 07 एवं 10 में संचालित है। जिसमें प्रतिदिन चोरी का सामान खरीदा जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में अवैध शराब की दुकानें संचालित है मुख्य केन्द्र वार्ड क्रमांक 7, 04, 05, 11 एवं 12 में दुकान खोलकर अवैध तरीके से शराब की बिक्री कराई जा रही है। इतना ही नही नगर के बीचो बीच वार्ड क्रमांक 7 में खुलेआम गांजे की खेप बाहर से आकर समाज में छोटी-छोटी पुड़ियों के लोगो को उपलब्ध कराई जा रही है, वार्ड क्रमांक 01, 07, 08, 09 में खुलेआम सट्टे एवं जुएं का कारोबार फल-फूल रहा है। वहीं विगत एक वर्षो से लगातार अवैध रेत का कारोबार पुलिस की सह पर संचालित होने का आरोप भी लगाया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस प्रषासन द्वारा एडवाईजरी जारी की जा रही है कि समाज को जागरूक रहने की आवश्कता है एवं इस वैश्विक महामारी के कारण सामाज में चोरी, लूट, डकैती बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्वयं अवैध कारोबार में संलिप्त होकर कोतमा पुलिस का यह कार्य निंदनीय है, जिस पर कार्यवाही की मांग की गई । वहीं ज्ञापन सौंपने वालो में भाजपा उपाध्यक्ष कोतमा शैलेन्द्र ताम्रकार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कोतमा नितिन सरोठिया, अध्यक्ष युवा मोर्चा कोतमा दीपक यादव, युवा महामंत्री कोतमा नितेन्द्र सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री अरूण जोशी, प्रभात कुमार मिश्रा, रवि तिवारी, अंजनी सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, इमरान खान आदि उपस्थित रहे।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR