Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कांग्रेस ने भाजपा पदाधिकारियों पर लाॅकडाउन के नियमों की अव्हेलना का लगाया आरोप, कार्यवाही की मांग

कांग्रेस ने भाजपा पदाधिकारियों पर लाॅकडाउन के नियमों की अव्हेलना का लगाया आरोप, कार्यवाही की मांग

गुरुवार, 28 मई 2020

/ by News Anuppur

पूर्व विधायक अनूपपुर के निज सहायक महेश के राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न होने की हुई शिकायत
अनूपपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा 28 मई को कलेक्ट्रेट पहुंच भाजपा पदाधिकारियो द्वारा शासन के निर्देशों की अवहेलना कर बैठक एवं कार्यक्रम करने पर कार्यवाही किए के संबंध में कलेक्टर चंद्रमोहन मोहन ठाकुर को शिकायत सौंपी गई। शिकायत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाशअग्रवाल ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलोें के साथ अनूपपुर जिले में भी कोरोना महामारी का प्रकोप है एवं धारा 144 के कारण समस्त प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित नही की जा सकती। बावजूद इसके उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए बाहर से आए हुए नेताओं द्वारा लगातार बैठक ले रहे है, जो समाचार पत्रो एवं फेसबुक एवं वाॅटसअप में फोटो सहित वायरल हो रहा है, किन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। वहीं विगत दिनों भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी भोपाल रेड जोन की यात्रा में गए जिन्हे कोरांटाइन का आदेश नही दिया और हम कुछ पदाधिकारियों के साथ प्रषासन से विधिवत अनुमति लेकर भोपाल गए थे, तो कोतमा विधायक सुनील सराफ जिन्हे सरकार के निर्देशानुसार भी कोरेटाइन का आदेश चस्पा किया गया जो प्रशासनिक दुर्भावना को प्रदर्शित करता है। जिस पर भोपाल से वापस हुए सत्ता पक्ष के स्थानीय नेताओं को भी होम कोरेंटाइन किया जाए। वर्तमान में रेड जोन एवं अन्य स्थानों से आए हुए नेताओं द्वारा जो बैठक की गई है उसमें उपस्थित सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराकर सभी को होम कोरेनटाइन किया जाने का आदेश प्रसारित करने की मांग की गई। वहीं शिकायत के माध्यम से बताया गया कि प्रशासन द्वारा अगर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही नही की गई तो वर्तमान में शासन के मापदंडो का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। वहीं शिकायत सौंपने पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पांडेय उपिस्थत रहे।

पूर्व विधायक बिसाहूलाल के निज सहायक शिक्षक महेश की हुई शिकायत

वहीं 28 मई को ही ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष जैतहरी करतार सिंह ने भी प्राथमिक शिक्षक एवं पूर्व विधायक के निज सहायक महेश प्रसाद साहू पर राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न होने की षिकायत कलेक्टर अनूपपुर से की गई। जहां षिकायत के माध्यम से बताया गया कि शिक्षक महेश प्रसाद साहू पूर्व में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह के निज सहायक के रूप में कार्यरत रहा, जिसके द्वारा शासकीय सेवक होने के बावजूद एक पार्टी विशेष के पक्ष में अपने फेसबुक एकाउंट एवं वाॅट्सअप गुु्रप में लगातार प्रचार कर रहा है। जो कि म.प्र. सिविल सेवा सर्विस नियम का खुला उल्लंघन है साथ ही उक्त प्राथमिक शिक्षक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता लेने हेतु दवाब दिया जा रहा है। जबकि वर्तमान में अनूपपुर विधायक द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे चुके है। तब यह प्राथमिक शिक्षक उनका निज सहायक के पद पर भी नही है। चूंकि उक्त् शिक्षक का यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का भी खुला उल्लंघन है। जिस पर उक्त शिक्षक के विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा सर्विस नियम के उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के बाहर स्थानांतरण किए जाने की मांग की गई है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR