Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोतमा नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क लगाए घुम रहे राहगीर एवं बाइक चालक

कोतमा नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क लगाए घुम रहे बाइक सवार

रविवार, 24 मई 2020

/ by News Anuppur



कोतमा। एक तरफ कोरोना महामारी से निपटने एवं संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर अनूपपुर चंद्रमोहन ठाकुर ने लाॅकडाउन के नियमों के पालन करने के साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थानों पर मास्क, गमछा, दुपट्टा, साड़ी अथवा रूमाल से चेहरा को ढकना अनिवार्य किया गया था। लेकिन कोतमा नगर के आजाद चौक एवं गांधी चौक में कई हाथ ठेला में फल दुकान व राशन दुकान के दुकानदारों द्वारा ग्राहाके के बीच की दूरी कोतमा नगर आने जाने वाले लोगो द्वारा संक्रमण से बचने के लिए किसी भी तरह ऐतिहात कदम नही उठाए जा रहे है। जहां नगर के मुख्य मार्गो, चैराहों सहित अन्य स्थलों पर लोगो द्वारा अपने चेहरे पर बिना मास्क, गमछा व रूमाल लगाए अपने अपने आवश्यक कार्य किया जा रहा है। वहीं लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने पर प्रारंभ में प्रशासन ने कई दुकानो को तीन दिवस के लिए सील करने एवं अपने घर से आवश्यक कार्य के लिए निकले लोगो के मास्क न लगाए जाने पर 100 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। लेकिन यह कार्यवाही धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में पहुंच गई। जिसके कारण नगर के गांधी चौक एवं आजाद चौक में राहगीर सहित बाइक सवार व चालक बिना मास्क के नगर में नियमों का खुला उल्लंघन करते घुमते देखा जा रहा है।


'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR