अनूपपुर। राजनगर के युवाओं ने मानवता होने की पहचान की परिभाषा ही बदल दी। जहां मानसिक विक्षिप्त संतोष कोरोना संक्रमण पर क्षेत्र मे इधर-उधर भटक रहा था। जहां गदंगी के बीच उसकी हालत बेहद खराब हो रही थी। ऐसे में राजनगर के युवा समाज सेवी अश्विनी कुमार यादव, आकाश गुप्ता, संदीप सिंह ने इस व्यक्ति को देखते ही मानवता का फर्ज निभाया और उस मानसिक विक्षिप्त को तीनों युवाओं ने स्वयं अपने हाथों से लहलाकर उसके बाल को कटवाते हुए उसे नए कपड़े, चप्पल देते हुए उसके लिए भोजन की व्यवस्था की तथा संक्रमण से बचाव हेतु माक्स देते हुए उसका उपयोग करने की समझाइश दी। वहीं इन युवाओं द्वारा रोजाना इस व्यक्ति के खाने का प्रबंध भी किया जा रहा है।
युवाओ के निः स्वार्थ भाव से की गई मदद को देखकर जिला प्रशासन ने इन युवाओं द्वारा की गई समाजसेवा की सराहना की एवं सभी नागरिकों से अपेक्षा कि है कि वे सभी कोरोना संक्रमण की इस आपदा के समय जनहित के कार्यों में सहयोग करेंगे, कोरोना संक्रमण से संरक्षण हेतु समस्त आचरणो, सावधानियों एवं निर्देशों का पालन करेंगे।