Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

अलग- अलग जगहो से चोरी हुए 5 नग समर्सिबल पंप के तीन आरोपी गिरफ्तार

अलग- अलग जगहो से चोरी हुए 5 नग समर्सिबल पंप के तीन आरोपी गिरफ्तार

सोमवार, 8 जून 2020

/ by News Anuppur

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत लगातार पांच अलग-अलग जगहों से खेत में लगे हुए समर्सिबल पंप चोरी होने की शिकायत फरियादियों ने 7 जून को थाने में दर्ज कराई। जहां जैतहरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 जून को ही तीन आरोपियों जिनमें संजय राठौर पिता रामप्रसाद राठौर उम्र 25 वर्ष, नेमचंद गोड पिता नन्चू गोड़ उम्र 22 वर्ष तथा प्रदीप केवट पिता शंकरलाल केवट उम्र 18 वर्ष तीनो निवासी अमगवां को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का मशरूका बरामद करते हुए धारा 379 के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए जैतहरी थाना प्रभारी के.एस. ठाकुर ने बताया की 7 जून को रामखेलावन राठौर निवासी बलवहरा, सिद्धार्थ सिंह निवासी जैतहरी, लल्लू राठौर निवासी पथरहाटोला, महेन्द्र प्रसाद राठौर निवासी बलवहरा एवं बिरसिया बाई निवासी पथरहा द्वारा षिकायत दर्ज कराई कि उनके खेत में हुए बोर से अज्ञात चोरो द्वारा समर्सिबल पंप चोरी कर लिया गया है। जिसके बाद एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी जैतहरी ने सहायक उपनिरीक्षक जे.पी. लकड़ा, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार जाटव, चोखेलाल मलैया, रविशंकर गुप्ता, कोमल अरजरिया, आरक्षक शैलेन्द्र भट्ट, राजेन्द्र सिंह, विजयानंद पांडेय, रामेश्वर की टीम गठित की गई। जहां टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी संजय राठौर, नेमचंद गोड एवं प्रदीप केवट को पकड़ते हुए सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जहां पूछताछ के दौरान सभी आरोपियेां ने चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई 5 नग समर्सिबल पंप, रस्सी, वाॅयर अनुमानित कीमत 90 हजार को पुलिस ने उनके कब्जे से जब्त किया गया।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR