Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

फुनगा चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत

फुनगा चौकी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 5 की मौत

गुरुवार, 11 जून 2020

/ by News Anuppur
अनूपपुर। फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार 11 जून की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से तीन अलग-अलग क्षेत्रो में पांच लोगो की मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कदमटोला के टेडगीटोला में निवास करने महिला परमिला महरा पति बाबूराम महरा उम्र 40 वर्ष जो की तेज हवा चलने पर अपने घर के बाड़ी में लगे आम के पेड़ के नीचे आकर आम बीन रही थी, जिस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला उसकी चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं ग्राम पंचायत देवरी के ग्राम बड़ी मौहरी में जगन्नाथ सिंह के खलिहान में खड़े तीन लोग जिनमें श्यामा बाई पति मोतीलाल उर्फ नत्थू सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष, कृष्णपाल सिंह पिता जगन्नाथ सिंह उम्र 10 वर्ष की आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल महिला पुष्पलता देवी पिता राजकुमार पनिका उम्र 21 वर्ष को तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तीसरी  घटना ग्राम बड़ी मौहरी से लगभग 1 किमी दूर बेंचू सिंह गोड़ के खेत में खाद डाल रहे मजदूर धनपत पिता मंधारी पाव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम राजबांध केषवाही जिला शहडोल की भी आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से घटना स्थल ही मौत हो गई। जिसकी सूचना फुनगा पुलिस को दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR