Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

उज्जवला योजना के नाम पर धोखाधडी मामले में 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

उज्जवला योजना के नाम पर धोखाधडी मामले में 6 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

शनिवार, 20 जून 2020

/ by News Anuppur

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में उज्जवला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए थम्ब मशीन में अगूंठा लगवाकर तीन अलग-अलग लोगो से ठगी करने वाले फरार छठे आरोपी मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा को पुलिस ने 19 जून को आमांडाड से गिरफ्तार कर आरोपी के पास से फिंगर प्रिंट डिवाइस सहित एक मोबाइल जब्त करते हुए 20 जून को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए रामनगर थाना प्रभारी बी.एन. प्रजापति ने बताया कि फरियादिया मती बाई पति सूरज गिरी उम्र 60 वर्ष निवासी भलवाही के खाता में आए वृद्धा पेंशन 1 लाख 45 हजार रूपए राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय दोनो अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर उज्जवला योजना अंतर्गत गैस दिलाने के नाम पर फिंगर मशीन में तीन से चार दिन लगातार उनका अगूंठा लगाकर वृद्धा पेंशन की 1 लाख 45 हजार रूपए, फरियादी तूलनदास महरा पिता रामचरण महरा उम्र 59 वर्ष  निवासी 9/10 इंद्रानगर राजनगर के पास से राजीव राय, शैलेन्द्र राय एवं एक अन्य के साथ थम्ब लगवाकर 2 लाख  तथा हरछट्ठू प्रजापति पिता चुन्ना प्रजापति उम्र 73 वर्ष निवासी निमहा के खाते से 4 लाख रूपए राजीव राय, शैलेन्द्र राय तथा एक अन्य ने कई दिनों तक थम्ब लगाकर रूपए ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 3(2)5 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई। जहां पुलिस ने राजीव राय पिता गुरू प्रसाद उम्र 31 वर्ष, शैलेन्द्र राय पिता श्रवण राय उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी मलगा, निशांत राय उर्फ गोलू पिता अनिल राय उम्र 28 वर्ष निवासी बगडार थाना मरवाही सहित एक महिला आरोपी निवासी भलवाही, शुभम राय पिता प्रेमनारायण राय उम्र 24 वर्ष निवासी घुसरिया थाना मरवाही को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं बीते 6 माह से फरार चल रहे छठवां आरोपी मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी आमांडाड को पुलिस ने 19 जून को गिरफ्तार कर लिया है। 
'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR