Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

कोरोनाकाल में सूर्य प्रकाश और कोतवाली आरक्षक पूर्णानंद की दिखाई ईमानदारी

कोरोनाकाल में सूर्य प्रकाश और कोतवाली आरक्षक पूर्णानंद की दिखाई ईमानदारी

मंगलवार, 9 जून 2020

/ by News Anuppur

एटीएम में फंसे मिले 10 हजार के वास्तविक मालिक की खोजबीन कर सौंपा उनके हाथों 
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण महामारी के इस दौरान में जहां हर गरीब एवं माध्यम परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे है, वहीं कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र में निवास करने वाले सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू ने एटीएम में फंसे 10 हजार रूपए मिलने पर अपनी ईमानदारी दिखाते हुए उसे कोतवाली अनूपपुर में जमा कराया। जिसके बाद कोतवाली अनूपपुर में पदस्थ आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा ने भी इस कोरोना काल में संकट के समय उसे 10 हजार रूपए के मालिक की तलाश प्रारंभ कर दी, जहां आरक्षक ने उक्त रूपए के संबंध में बैंक में जाकर पता करते हुए वास्तविक मालिक को खोज निकाला और 9 जून को अपनी ईमानदारी दिखाने वाले सूर्य प्रकाश सिंह को बुलाकर उसके हाथों से 10 हजार रूपए वास्तविक मालिक को सौंप दिए गए। मामले की जानकारी के अनुसार गोरेलाल गोयल पिता बुद्धू गोयल उम्र 51 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास जो कि 7 जून की रात लगभग 8 बजे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम रूपए निकालने गए, जहां एटीएम में 10 हजार रूपए निकालने का रकम डाला लेकिन पैसा एटीएम में ही फंस गया और बाहर नही निकला, कुछ देर तक रूपए नही निकलने पर गोरेलाल गोयल अपने घर चला गया, जहां उसके खाते से 10 हजार रूपए निकाले जाने का मैसेज उनके मोबाइल पर आया। इस बीच उसी एटीएम में रूपए निकाले सूर्य प्रकाश उर्फ गुड्डू जो कि कोतवाली अनूपपुर तिराहे के पास जूता-चप्पल की छोटी सी दुकान करता है पहुंचा, जहां उसे एटीएम में 10 हजार रूपए फंसा मिला। जिसके बाद उसने तत्काल ही कोतवाली अनूपपुर पहुंच सूचना देते हुए पूरी घटना बताई और थाने में 10 हजार रूपए जमा कराए। वहीं कोतवाली अनूपपुर के आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा ने भी 10 हजार रूपए के वास्तविक मालिक की खोजबीन प्रारंभ की गई, जहां उसने बैंक में संपर्क कर वास्तविक मालिक की पहचान की, जहां उसकी पहचान बैंक में गोरेलाल गोयल के रूप में की गई। जिसके बाद आरक्षक से गोरेलाल से संपर्क किया साथ ही गुम हुए पैसे की जानकारी देने वाले सूर्य प्रकाश को बुलाकर उसके हाथों से उक्त 10 हजार रूपए उसके वास्तविक मालिक गोरेलाल गोयल के हाथों में 9 जून को दिलाया। वहीं जिला मुख्यालय में सूर्य प्रकाश और आरक्षक पूर्णानंद मिश्रा की मेहनत और ईमानदारी की प्रशंसा गोरेलाल गोयल सहित कोतवाली पुलिस के स्टाॅफ ने सराहना की।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR