शशिधर अग्रवाल/अनूपपुर। बारिश के मौसम आते ही सर्प दंश के मामले में बढोत्तरी होने लगी है। 12 और 13 जून को तीन अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से घायलो का उपचार कराने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि जैतहरी थाना के ग्राम बैहार निवासी 45 वर्षीय लमिया बाई पति जेठू बैैगा को रात के समय घर से बाहर शौच जाने के दौरान किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। वहीं कोतवाली थाना के ग्राम परसवार के खोलीटोला निवासी 48 वर्षीय लच्छी बाई पति नान सिंह गोंड को सुबह 6 बजे घर की दीवार के पास तथा ग्राम मौहरी परसवार गांव में 12 जून की रात 12 बजे के आसपास 35 वर्षीय महिला नानबाई पति जेठू बैगा को घर के आंगन में बैठे रहने के दौरान जहरीले सर्प ने डंस लिया। जहां सभी उपचार किया जा रहा है।
दो दिनों में सर्प दंश के बढ़े मामले, तीन सर्पदंश से गंभीर
दो दिनों में सर्प दंश के बढ़े मामले, तीन सर्पदंश से गंभीर
शशिधर अग्रवाल/अनूपपुर। बारिश के मौसम आते ही सर्प दंश के मामले में बढोत्तरी होने लगी है। 12 और 13 जून को तीन अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश से घायलो का उपचार कराने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि जैतहरी थाना के ग्राम बैहार निवासी 45 वर्षीय लमिया बाई पति जेठू बैैगा को रात के समय घर से बाहर शौच जाने के दौरान किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। वहीं कोतवाली थाना के ग्राम परसवार के खोलीटोला निवासी 48 वर्षीय लच्छी बाई पति नान सिंह गोंड को सुबह 6 बजे घर की दीवार के पास तथा ग्राम मौहरी परसवार गांव में 12 जून की रात 12 बजे के आसपास 35 वर्षीय महिला नानबाई पति जेठू बैगा को घर के आंगन में बैठे रहने के दौरान जहरीले सर्प ने डंस लिया। जहां सभी उपचार किया जा रहा है।

'