Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

गरीब बेटी की शादी में अनूपपुर के नगरवासी बने घराती, मंदिर में कराई शादी

गरीब बेटी के लिए नगरवासी बने घराती, मंदिर में कराई शादी

बुधवार, 1 जुलाई 2020

/ by News Anuppur


दिव्यांग बेटी की शादी में हर घर बना मददगार
अमित शुक्ला, अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बेटी की शादी में  पूरा नगर मदद के लिए सामने आ गया। इस शादी में लोगों को आमंत्रित नही किया गया, बल्कि व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज को डालते ही देखते ही देखते मोहल्लेवासी, व्यापारी, नगरवासी, मढिया मंदिर समिति के लोगों ने पहुंचकर नगर के बेटी की शादी की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए 30 जून के अंतिम मुर्हूत में 14 घंटे के अंदर पूरी व्यवस्था कर धूमधाम से शादी कराई गई। जहां चचाई रोड स्थित बड़ी मढ़िया मंदिर में लोग एकत्रित होकर दोपहर के समय गाजे बाजे का कार्यक्रम और शाम को माॅ दुर्गा के समक्ष युवक-युवती को दाम्पत्य जीवन के डोर में  बंध गए। जानकारी के अनुसार नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 में निवास करने वाले शालीग्राम गुप्ता छः वर्ष पूर्व पत्नी लक्ष्मी गुप्ता सहित तीन बेटियों और एक बेटे को छोड़कर स्र्वगवासी हो गए थे। जहां पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा और इस बीच उनकी पत्नी लक्ष्मी गुप्ता ने दूसरों के घरों का काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण की और किसी तरह से अपनी बड़ी पुत्री की शादी करवाई। लेकिन दूसरी पुत्री पिंकी गुप्ता के पैर से विकलांग होने 29 जून को रामपुर गांव से वर पक्ष सहित उनके परिजनों युवती को देखने के बाद शादी के लिए अपनी सहमति दे दी। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते शादी करना असंभव था। जिसकी जानकारी वार्ड क्रमांक 4 में  निवास करने वाले दीपक शुक्ला को लगी, जहां दीपक शुक्ला ने वाॅट्सएप मैसेज व मोबाइल पर संवाद कर नगरवासियों से मदद मांगी, जहां सुबह ही नगर की बेटी की शादी के लिए पूरा नगर ही उमड़ पड़ा और सभी ने मिलकर शादी के लिए योजना बनाते हुए तैयारियां भी शुरू कर दी। जहां इस शादी में वधु पक्ष से उकने परिजनों सहित मोहल्लेवासी व नगरवासी व गणमान्य लोग शामिल हुए और मढ़िया मंदिर समिति ने मंदिर में शादी का आयोजन कराया गया, जहां पंडित जी ने विधि विधान से वर-वधु का विवाह पूरी रस्म के साथ महेन्द्र गुप्ता, राकेश गौतम, महादेव अग्रवाल, दीपक शुक्ला, हरिओम नामदेव, नरेश मिश्रा, रामचंद्र बजाज सहित मढिया मंदिर समिति के सदस्य व मोहल्लेवासी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR