Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

प्रसूता को लेने पहुंची एम्बुलेंस, रास्ता न होने पर घर में ही कराया गया प्रसव

प्रसूता को लेने पहुंची एम्बुलेंस, रास्ता न होने पर घर में ही कराया गया प्रसव

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

/ by News Anuppur


प्रसूता ने दिया दो बच्चो को जन्म, प्रसव के बाद जज्चा-बच्चा को स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया भर्ती
अनूपपुर। जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम बीड़ में गर्भवती महिला अचानक उठे प्रसव पीड़ा के दर्द पर परिजनो ने 108 एम्बुलेंस का फोन के माध्यम से सूचना दिया गया, जहां सूचना मिलते ही एम्बुलेंस तो मौके पर ग्राम बीड़ पहुंच गई। लेकिन प्रसूता के घर तक पहुंचने के लिए कोई भी रास्ता नही होने तथा नदी पार कर एम्बुलेंस के पहुंचने की संभावना नही होने पर एम्बुलेंस में मौजूद ईएमटी दीनदयान जायसवाल ने अपने चालक राजकुमार के साथ प्रसूता के घर पैदल ही पहुंच गए, जहां प्रसूता को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर उन्होने प्रसव कराया, जहां महिला ने दो बच्चो को एक साथ जन्म दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम बीड़ में गंगोत्री रैदास पति मोहन रैदास को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर 108 एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन प्रसूता के घर तक जाने के लिए कोई भी रास्ता नही होने पर एम्बुलेंस में मौजूद स्टाॅफ ने प्रसव कराया, जहां महिला ने दो बच्चो को जन्म दिया। जिसके बाद एम्बुलेंस स्टाॅफ ने परिजनों की सहायता से प्रसूता महिला एवं दोनो नवजातो को स्ट्रेचर में घर से एम्बुलेंस तक लाकर उन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, वहीं प्रसूता गंगोत्री रैदास के दोनो नवजात जिसमें एक लड़का तथा एक लड़की है। जो पूरी तरह से स्वस्थ्य है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR