अनूपपुर। लोकनिर्माण विभाग संभाग अनूपपुर में पदस्थ लेखाधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर में अतिरिक्त प्रभार पर कार्यरत प्रकाश झा ( संभागीय लेखाधिकारी ) का स्थानन्तरण विगत दिनों संभाग अनूपपुर से संभाग शहडोल के लिए कर है। उनके स्थान पर सुबोल शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है। श्री झा अपने कार्यकाल में मृदुभाषी ,मिलनसार, लेखा विशेषज्ञ रहे उन्होंने 3 वर्षों में विभाग एवं लोगों के बीच अपनी अच्छी छवि बनायी थी। श्री झा ने कहा स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है ,अनूपपुर बहुत ही शांतिप्रिय क्षेत्र है यहां के लोग मिलनसार एवं सरल स्वभाव के है।
सम्भागीय लेखाधिकारी प्रकाश झा का स्थानन्तरण
सम्भागीय लेखाधिकारी प्रकाश झा का स्थानन्तरण
अनूपपुर। लोकनिर्माण विभाग संभाग अनूपपुर में पदस्थ लेखाधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अनूपपुर में अतिरिक्त प्रभार पर कार्यरत प्रकाश झा ( संभागीय लेखाधिकारी ) का स्थानन्तरण विगत दिनों संभाग अनूपपुर से संभाग शहडोल के लिए कर है। उनके स्थान पर सुबोल शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है। श्री झा अपने कार्यकाल में मृदुभाषी ,मिलनसार, लेखा विशेषज्ञ रहे उन्होंने 3 वर्षों में विभाग एवं लोगों के बीच अपनी अच्छी छवि बनायी थी। श्री झा ने कहा स्थानांतरण एक शासकीय प्रक्रिया है ,अनूपपुर बहुत ही शांतिप्रिय क्षेत्र है यहां के लोग मिलनसार एवं सरल स्वभाव के है।

'