Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

सीआरएस ने किया पेंड्रा-निगौरा के बीच बिछी तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण

सीआरएस ने किया पेंड्रा-निगौरा के बीच बिछी तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

/ by News Anuppur


26 किमी लंबी 3 रेल लाइन कार्य पूरा होने पर रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई 
वेंकटनगर। रेल संरक्षा आयोग (सीआरएस) ए.के.राय सहित डीआरएम अशोक सहाय गुरुवार को पेंड्रा से निगौरा के बीच बिछी 26 किलोमीटर 20  अगस्त को 26  किलो मीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण करने वेंकटनगर पहुंचे। जहां उन्होने तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण किए। इस दौरान रेल अधिकारियों सहित कर्मचारी उपस्थित रहे। विदित हो कि पेंड्रा से निगौरा के बीच बिछी 26 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन का कार्य लॉकडाउन की वजह से समय से पहले ही पूर्ण कर लिया गया है।

रेल मंत्री ने भी ट्वीट कर दी थी बधाई

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी पेंड्रा से निगौरा के बीच 26 किलोमीटर के तीसरी लाइन के कार्य को समय से पहले ही पूरा करने पर सोशल मीडिया ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर बधाई दी। जहां उन्होने अपने ट्वीट में कहा कि रेलवे ने कोरोना लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए समय से पहले ही तीसरी लाईन के निर्माण कार्य को पूरा किया है। वहीं सीआरएस द्वारा 120 किलोमीटर की रफ्तार से पेंड्रा से निगौरा के बीच तीसरी लाइन का स्पीड ट्रायल भी किया जल्द किया जाएगा।
'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR