Responsive Ad Slot

ताजा खबर

latest

शराब माफियाओं का दंभ के आगे खाकी हुई बेवश, आबकारी पर भी उठे सवाल

शराब माफियाओं का दंभ के आगे खाकी हुई बेवश, आबकारी पर भी उठे सवाल

सोमवार, 28 सितंबर 2020

/ by News Anuppur


शाम होते ही निकलती राजू-सुमन की जोड़ी, पहुंचाते गांव-गांव अवैध शराब
आदित्य सिंह, वेंकटनगर।
जैतहरी एवं वेंकटनगर क्षेत्र में जगह-जगह अवैध शराब की पैकारियों के कारण जहां पूरा क्षेत्र शराब मय हुआ जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ा है। वहीं अवैध शराब की पैकारियों तक शराब पहुंचाने का काम जैतहरी लायसेंसी शराब के ठेकेदार द्वारा खुलेआम किया जा रहा है, जहां जैतहरी एवं वेंकटनगर के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामों में ग्रामीणो की शराब परोसी जा रही है। शराब के अवैध परिवहन एवं पैकारियों की जानकारी पुलिस को होने के बावजूद शराब माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके कारण खुलेआम शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में भी आबकारी विभाग के निरीक्षणों पर कई सवाल खड़े हो रहे है, जो अपने कर्तव्यों से भागते नजर आ रहे है।


शाम से अवैध परिवहन में लग जाते माफिया


जैतहरी क्षेत्रो में ग्रामीणो तक शराब परोसने की व्यवस्था शराब माफियाओं द्वारा किया गया है, जिसमें खाकी इन्हे पूरा संरक्षण दिए हुए है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणो को नशायुक्त बनाने में जहां शराब माफियाओं सहित पुलिस को प्रोत्साहन जाता है, जिसके कारण जैतहरी एवं वेंकटनगर क्षेत्र नशामुक्ति की जगह नशायुक्त बना दिया गया है। वहीं शराब की अवैध पैकारियों के संचालन में जहां कई परिवार बिखर रहे है, तो कई का घर बर्बाद होने तक पहुंच चुका है, जिसका पूरा श्रेय खाकी के नाम जा रहा है।  शराब की अवैध परिवहन एवं पैकारियों को रोकने के लिए जहां पुलिस माफियाओं के आगे नतमस्तक है, वहीं माफियाओं को खाकी के द्वारा दी गई खुली छूट के कारण शाम होते ही माफिया मुण्डा, रानी तालाब सहित लहसुना के रास्ते तथा अमगवां के रास्ते होकर शराब का अवैध परिवहन खुलेआम किया जा रहा है। 


छ.ग. के सीमावर्ती क्षेत्रो में कैसे व्यवस्था


एक तरफ अनूपपुर विधानसभा चुनाव के निष्पक्षता को लेकर मध्य-प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अनेको बैठके कर रणनीति बना रही है, वहीं अंतर्राज्यीय सीमा बैठक में बड़े-बड़े निर्णय लेते है, लेकिन ये निर्णय कितने कारगार साबित होते है ये सभी जानते है, इस तरह की बैठके सिर्फ दिखावा साबित हो रही है, जो अपना कागजी कोरम पूरा करने तक सीमित है। एक तरफ उप चुनाव के दृष्टिगत म.प्र. एवं छ.ग. के सीमावर्ती क्षेत्रो में सघन वाहन चेकिंग मादक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थो के परिवहन की जांच किए जाने हेतु बैठको में बड़ी-बड़ी डींगे हांकी जाती है, लेकिन हकीकत में छत्तीसगढ़ सीमा से सटे क्षेत्रो में खुलेआम वाहनो के माध्यम से शराब की बड़ी खेप को परिवहन कर उन्हे गांव-गांव पहुंचाए जाने वाले शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने से बच रहे है। 


माफियाओं ने की नई खोज, आधे रास्ते हम-आधे रास्ते तुम


जैतहरी लायसेंसी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा गांव गांव शराब पहुंचाने के लिए नई खोज का इजाफा किया गया है, जहां अब पैकारी संचालको को ठेकेदार द्वारा आधे रास्ते बुलाने तथा आधे रास्ते में अपने साथियों को भेजकर बीच रास्ते में एक दूसरे को कार्य का दायित्व सौंपा गया है। जिसकी जानकारी जैतहरी पुलिस सहित वेंकटनगर पुलिस को होने के बाद भी पुलिस ने माफियाओं और पैकारी संचालको के इस खेल को खेलने की खुली छूट देते हुए अपनी आंख मुंद ली है। वहीं आधे रास्ते तुम, आधे रास्ते हम के इस खेल में जहां फिर से एक बार शराब की अवैध खेप गांव-गांव पहुंचना प्रारंभ हो गई है। लेकिन जैतहरी थाना प्रभारी एवं वेंकटनगर चौकी प्रभारी अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ते हुए ग्रामीणो को नशायुक्त करने का फर्ज निभा रही है। 


ग्रामीणो की सूचना, खाकी लूटती वाहवाही


जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रो में अवैध शराब की पैकारियों के संचालन पर शराब माफिया सुमन एवं राजू को खुली छूट दी हुई है, जहां इतनी बड़ी खेप को पकडऩे से जैतहरी पुलिस अपने आप को बचाती आ रही है। वहीं वेंकटनगर चौकी क्षेत्र में बोलेरो एवं बाइक के माध्यम से गांव-गांव पहुंच रही शराब से नाराज ग्रामीणो ने शराब के खेप की सूचना पुलिस को कई बार देने के बाद पुलिस द्वारा छोटी मोटी कार्यवाही अपनी वाहवाही लूटने का लगातार प्रयास कर रहे है। वहीं शराब की बड़ी खेप को पकडऩे में अपने आप को दूर रखना उचित समझ रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण अवैध पैकारी में लगे वाहनो की सूचना पुलिस को दी जाती है, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस चंद दूरी तक पहुंचने में अपना घंटो समय लगा देती है, जिसके कारण शराब माफिया मौका देख वहां से अवैध शराब लोड वाहन को लेकर रफूचक्कर हो जाता है। 


इन जगहों में पैकारी संचालन की दी खाकी ने छूट


जानकारी के अनुसार सुमन एवं राजू द्वारा जैतहरी एवं वेंकटनगर पुलिस से सांठगांठ कर आदर्श ग्राम, अमगवां, गोधन, गोरसी, चोरभटी, झांईताल, अंजनी, खूंटाटोला, चोलना, जरियारी एवं वेंकटनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बीड़, कदमसरा, मुंडा, लपटा, आमांड़ाड, सिंघौरा, पोड़ी, सुलकारी, बीड़ में बकायदे सफेद कलर के बुलेरो वाहन एवं मोटर साईकिल के माध्यम खेप पहुंचाकर पैकारी खुलवाई गई है। लेकिन पुलिस को पूरी जानकारी होने के बाद भी इन अवैध पैकारियों सहित अवैध शराब के परिवहन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है, जिसके कारण पुलिस पर प्रश्रचिन्ह खड़े हो गए है। छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में इस तरह की अनदेखी के कारण कई तरह की अपराधिक घटनाओं का ग्राफ जैतहरी थाना क्षेत्र एवं वेंकटनगर चौकी क्षेत्र में बढ़ा है, जहां सबसे ज्यादा अपराध शराब के नशे में हो रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

'
Don't Miss
© all rights reserved
made with NEWSANUPPUR